- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अस्पताल में निकला सांप - मरीजों में...
अस्पताल में निकला सांप - मरीजों में मचा हड़कम्प
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी स्थित शासकीय अस्पताल में शनिवार की रात करीब 8 बजे वाइपर प्रजाति का साँप देखकर मरीज और स्टाफ दहशत में आ गए। अफरा-तफरी के बीच पुलिस कंट्रोल रूम से सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा को सूचना दी गई, जिस पर हरेन्द्र अस्पताल पहुँचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद साँप को पकड़कर दहशत दूर की। इसी तरह रविवार की दोपहर गढ़ा बाजार स्थित एक कपड़ा दुकान में कोबरा प्रजाति का साँप निकल आया, जिसे लकड़ी से दुकानदार ने सड़क पर फेंक दिया। रविवार होने के कारण बाजार में भीड़ थी और साँप को देखकर भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे पहुँचे और साँप को पकड़कर जंगल में छोड़ा।
जुए के फड़ पर छापा, 17 गिरफ्तार
पनागर के छत्तरपुर गांव में क्राइम ब्रांच की टीम ने पवन शर्मा के ईंट-भट्टे के पास चल रहे जुए के फड़ पर छापा मारकर 17 लोगों का गिरफ्तार किया। इन जुआरियों से 50,300 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। जुआरियों के पास से एक दर्जन भी मोबाइल जप्त किए गए हैं। क्राइम ब्रांच के अनुसार पिछले कुछ दिनों से यहां हर रोज जुए का फड़ चल रहा था। सूचना मिलने पर जब छापा मारा तो जुआरियों ने दौड़ लगा दी, लेकिन उन्हे घेराबंदी करके पकड़ लिया। जिन लोगोंं को पकड़ा उनमें रघुवीर सिंह राजपूत, विक्रांत, कमलेश रैकवार, निखिल राजपूत, सोनू चौधरी, दीपक पटैल, बसंत विश्वकर्मा, अरविंद पांडे, प्रकाश कुशवाहा, मनोहर लोधी, रवि दाहिया, शरद गुप्ता, पंकज भोसले, राहुल भोसले, शैलेन्द्र पांडे, नीलेश गुप्ता, अशोक प्रजापति शामिल हैं।
Created On :   16 Dec 2019 1:36 PM IST