कॉलेज जा रही लड़की का मोबाइल छीना, पुलिस पर किया पथराव

snatching of purse and mobile of girl by a boy
कॉलेज जा रही लड़की का मोबाइल छीना, पुलिस पर किया पथराव
कॉलेज जा रही लड़की का मोबाइल छीना, पुलिस पर किया पथराव

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत भरहुत नगर में असामाजिक तत्व ने दुस्साहस की हद पार कर दिन-दहाड़े कॉलेज की छात्रा से बैग व मोबाइल छीन लिया तो शिकायत मिलने पर पकडऩे गई पुलिस टीम पर भी पथराव करा दिया। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोटर थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रतिदिन कॉलेज आने-जाने वाली 20 वर्षीय छात्रा सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे बस से सतना आई और भरहुत नगर मोड़ से पैदल कॉलेज की तरफ चल पड़ी। तब उसका पीछा करते हुए रोहित तिवारी नामक युवक ने रास्ता रोककर बैग छीनकर मोबाइल निकाल लिया। इस हरकत से घबराई छात्रा भागकर कॉलेज पहुंची तो आरोपी भी वहां आ गया और बैग फेंककर भाग निकला। इस दौरान कॉलेज की अन्य छात्र-छात्राओं ने प्रबंधन को अवगत कराया तो प्राध्यापकों ने छात्रा को सम्भाला और हालत सुधरने पर घर भेज दिया, लेकिन वहां भी पीडि़ता की स्थिति सामान्य नहीं हुई। जिस पर रात करीब 8 बजे माता-पिता निजी वाहन से जिला अस्पताल ले आए, साथ ही कोलगवां थाने में शिकायत कर दी, तब टीआई हेमन्त बर्वे ने सब इंस्पेक्टर शिशिर पांडेय को महिला पुलिसकर्मी के साथ अस्पताल भेजकर बयान दर्ज कराए जिसके आधार पर आरोपी के विरूद्ध धारा 354 के तहत कायमी कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस पर धौंस जमाने की कोशिश
पीडि़ता के बयान के बाद सक्रिय पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कराई तो ज्ञात हुआ कि सिद्धार्थ नगर में रहने वाला युवक मोहल्ले के ही दुर्गा पंडाल में मौजूद है, लिहाजा पुलिस टीम आनन-फानन मौके पर पहुंची और मुखबिर की निशानदेही पर उसे दबोचकर गाड़ी में बैठाने लगी, तभी दुर्गा उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को घेरकर विरोध शुरू कर दिया। भीड़ में से कुछ लोग पत्थर फेंकने लगे, तब हालात को देखते हुए पुलिस ने फुर्ती से आरोपी को गाड़ी में बैठाया और थाने ले आए। थाने में भी आरोपी ने ऊंची पहुंच का हवाला देकर दबाव बनाने की कोशिश की पर नाकाम रहा।

 

Created On :   26 Sept 2017 4:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story