- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जून से शुरु होगा बल्लारपुर में...
जून से शुरु होगा बल्लारपुर में एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय
डिजिटल डेस्क, मुंबई। श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसी (एसएनडीटी) महिला विश्वविद्यालय का नया केंद्र चंद्रपुर के बल्लारपुर में जून महीने से शुरू हो जाएगा। पहले चरण में बल्लारपुर के दो स्कूलों में पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। मंगलवार को प्रदेश के सांस्कृतिक कार्य मंत्री तथा चंद्रपुर के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार और राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील की मौजूदगी में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। मंत्री पाटील के सरकारी आवास पर हुई बैठक में चंद्रपुर के जिलाधिकारी विनय गौडा, एसएनडीटी विश्वविद्यालय की कुलपति उज्जवला चक्रदेव और उच्च व तकनीकी शिक्षा निदेशक धनराज माने मौजूद थे। उच्च शिक्षा मंत्री पाटील ने कहा कि नए शैक्षणिक वर्ष से एसएनडीटी के बल्लारपुर केंद्र में रोजगार और कौशल्य आधारित पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बल्लारपुर का केंद्र शुरू करने के लिए आवश्यक निधि का प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए। पाटील ने कहा कि फिलहाल पहले चरण में जरूरी निधि सामाजिक उत्तरदायित्व निधि (सीएसआर) और जिला नियोजन विकास समिति (डीपीडीसी) के माध्यम से जुटाने के लिए उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के पास तत्काल प्रस्ताव भेजा जाए। इस केंद्र के लिए आवश्यक पद भर्ती होने तक ठेके के आधार पर नियुक्ति का काम शुरू किया जाए। पाटील ने पद भर्ती में स्थानीय नागरिकों को प्राथमिकता देने को कहा है।
छात्राओं को पढ़ाए जाएंगे 10 पाठ्यक्रमः मुनगंटीवार
वनमंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय का विस्तार अब तक सात राज्यों में हुआ है। इन दिनों शैक्षणिक, रोजगारभिमुख और कौशल्य आधारित पाठ्यक्रमों की मांग है। इसलिए चंद्रपुर और आसपास के परिसर की छात्राओं के लिए आवश्यक 10 पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे। केंद्र शुरू होने के बाद जरूरी मानव संसाधन और प्रशिक्षित प्रोफेसरों की नियुक्ति के बारे में फैसला लिया जाएगा।
Created On :   1 Nov 2022 8:57 PM IST