- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिले में अब तक 5000 पॉजिटिव - पहले...
जिले में अब तक 5000 पॉजिटिव - पहले 25 हजार संक्रमित मिलने में लगे 13 माह दूसरे 25 हजार मरीज 46 दिन में ही मिल गए
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में बुधवार को पूरे कोरोना काल में मिले कुल संक्रमितों का आँकड़ा 50 हजार की संख्या को पार गया। अब तक जिले में 50 हजार 25 व्यक्ति कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं, इनमें से प्रशासनिक रिकॉर्ड में 617 ने कोरोना से जान गँवाई है, वहीं 48 हजार 425 स्वस्थ हुए हैं। 15 माह पहले 20 मार्च 2020 को जिले में न सिर्फ जबलपुर के बल्कि मध्य प्रदेश के पहले चार कोरोना संक्रमित मिले थे। आँकड़ों पर गौर करें तो कोरोना की दूसरी लहर ने, पहली लहर के मुकाबले ज्यादा नुकसान किया। पहली लहर के 13 माह में जहाँ पॉजिटिविटी रेट 6.37 फीसदी रहा, वहीं दूसरी लहर के 46 दिनों में यह दोगुने से भी ज्यादा 13.61 प्रतिशत हो गया।
पहले 25 हजार मरीज- 13 माह
पहली लहर में 20 मार्च से 31 मार्च तक
6सबसे ज्यादा 251 संक्रमित 20 सितंबर 2020 को मिले।
6कुल 19175 संक्रमित मिले, प्रशासनिक रिकॉर्ड में 267 मौतें
617 हजार 625 व्यक्ति स्वस्थ हुए।
71 नए पॉजिटिव मिले, 1000 के नीचे आए एक्टिव केस
जिले में बीते चौबीस घण्टों के दौरान 5496 सैम्पल की जाँच में कोरोना के 71 नये मरीज मिले, वहीं प्रशानिक रिकॉर्ड में 3 व्यक्तियों की मौत हुई है। वहीं स्वस्थ होने पर 144 व्यक्तियों को डिस्चार्ज िकया गया है। जिसके बाद रिकवरी रेट 96.80 प्रतिशत हो गया है। कोरोना के एक्टिव केस 2 माह बाद 1000 से नीचे आ गए हैं, वर्तमान में एक्टिव केस 983 हैं। इसके पहले 25 मार्च को 909 एक्टिव केस थे। इधर चिन्हित मुक्तिधामों में कोविड प्रोटोकॉल से बुधवार को 5 शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
Created On :   3 Jun 2021 2:47 PM IST