अब तक हो चुकी 68 पक्षियों की मौत, विभाग कर रहा रिपोर्ट का इंतजार - बर्ड फ्लू ; मृत मिले 9 पक्षी

So far 68 birds have died, the department is waiting for the report - bird flu; 9 birds found dead
अब तक हो चुकी 68 पक्षियों की मौत, विभाग कर रहा रिपोर्ट का इंतजार - बर्ड फ्लू ; मृत मिले 9 पक्षी
अब तक हो चुकी 68 पक्षियों की मौत, विभाग कर रहा रिपोर्ट का इंतजार - बर्ड फ्लू ; मृत मिले 9 पक्षी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एक सप्ताह पहले मृत पक्षियों की भोपाल स्थित प्रयोगशाला से रिपोर्ट न आने पर जबलपुर के लोगों में बर्ड फ्लू का खौफ बरकरार है। गुरुवार को उल्लू, कोयल सहित 9 पक्षियों के साथ पक्षियों का आँकड़ा 68 पर पहुँच गया है। अभी भी लोग चिकन और अंडों से परहेज करते नजर आ रहे हैं। पशु चिकित्सा विभाग अनुसार बर्ड फ्लू वायरस को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है। जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में पूरे जिले में बर्ड फ्लू की नोडल अधिकारी डॉ. ज्योति तिवारी द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है।  लोगों को रिपोर्ट के आने तक फिलहाल सतर्कता व सावधानी बरतने कहा जा रहा है। 
इनका कहना है
गुरुवार को भी पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी रहा। अभी भोपाल स्थित प्रयोगशाला से रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल लोगों से सावधानी बरतने की अपेक्षा की जा रही है।   
-डॉ. सुनीलकांत बाजपेयी उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग
 

Created On :   15 Jan 2021 8:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story