टूटते विवाह बंधनों पर समाज शास्त्रियों ने जताई चिंता

टूटते विवाह बंधनों पर समाज शास्त्रियों ने जताई चिंता

डिजिटल डेस्क जबलपुर । टूटते विवाह बंधनों को लेकर समाज शास्त्री भारी असमंजस में हैं । एक शोध के अनुसार पिछले एक साल में लगभग 800 विवाह टूटने के मामले सामने आए हैं । विशेषज्ञों का मत है कि कोरोना काल के डेढ़ वर्ष जो भी विवाह हुए हैं उनमें ही ज्यादातर इस तरह के विवाद देखने में आ रहे है । विशेषज्ञों के अनुसार बढ़ती अपेक्षाएं इसके लिए विशेष रूप से जिम्मेदार हैं । जल्दबाजी में लिया गया विवाह का निर्णय भी इसके लिए काफी हद तक एक कारण है ।
 

Created On :   6 July 2021 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story