चोरी करते पकड़े जाने पर हुई थी सोहित की हत्या

Sohit was murdered after being caught stealing
चोरी करते पकड़े जाने पर हुई थी सोहित की हत्या
मूँगफली बेचने वाला निकला आरोपी चोरी करते पकड़े जाने पर हुई थी सोहित की हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई सदर निवासी सोहित सोनी की अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को िगरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़े जाने पर सोहित को मूँगफली बेचने वाले एक युवक ने डंडे से बुरी तरह पीटा था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। उल्लेखनीय है िक शनिवार की सुबह अनंततारा के सामने सड़क पर सदर िनवासी सोहित सोनी 28 वर्ष का शव पड़ा मिला था। सोहित की पीठ में गंभीर पिटाई के निशान थे और कई हड्डियाँ टूटी हुई थीं। पीएम रिपोर्ट के आधार पर देर रात पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज करके जाँच शुरू की थी।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया िक इस अंधी हत्या को लेकर एएसपी क्राइम गोपाल खाण्डेल, सीएसपी केंट भावना मरावी, टीआई िवजय ितवारी व सहदेवराम साहू के साथ टीमों ने अलग-अलग पहलुओं पर जाँच शुरू की थी। श्री बहुगुणा के अनुसार घटनास्थल के पास टेंट में रहकर मूँगफली बेचने वाले बदायूँ यूपी िनवासी 19 वर्षीय गोविंद मौर्य पर शुरू से ही संदेह था, लिहाजा उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें गोविंद ने बताया िक 1 माह पूर्व वह शहर आया था और आकर अनंततारा के आगे मूँगफली बेचता था। गोविंद ने बताया िक शुक्रवार की रात खाना खाकर वह अपनी दुकान के चारों तरफ सफेद बोरियों का पर्दा लगाकर सो रहा था। रात करीब पौने 4 बजे ठंडी हवा आने के कारण उसकी नींद खुली तो देखा कि एक युवक पर्दे हटाकर अंदर से मूँगफली का बोरा चुरा रहा था। जिसे उसने रंगे हाथ पकड़कर डंडों से पीटना शुरू कर िदया, युवक काफी नशे में था जो बेहोश होकर सड़क किनारे गिर गया था। वह भी लौटकर दुकान के अंदर सो गया और सुबह 7 बजे उसकी नींद खुली तो युवक वहीं पड़ा था, कुछ देर में युवक के परिजन आए और उसे लेकर चले गए थे। श्री बहुगुणा के अनुसार जाँच के बाद आरोपी गोविंद को धारा 302 के तहत िगरफ्तार कर लिया गया है।

Created On :   28 Nov 2021 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story