सिपाही के पुत्र ने साथियों के साथ किया हत्या का प्रयास

Soldiers son attempted murder with a teammate
सिपाही के पुत्र ने साथियों के साथ किया हत्या का प्रयास
सिपाही के पुत्र ने साथियों के साथ किया हत्या का प्रयास

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र  के ललित कॉलोनी में पुरानी रंजिश को लेकर एक सिपाही के पुत्र एवं उनके साथियों ने मिलकर तीन लोगों पर चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया। इस हमले में घायल होने वालों में हिमांशु बाथरे, स्वराज और तनु शामिल हैं। इन पर हमला करने वालों में सिपाही पुत्र अन्नू एवं उसके साथी निहाल, आशीष, छोटू हजारिया एवं जमुना शामिल हैं। आरोपियों ने कल रात हिमांशु एवं उसके साथियों को रास्ते में रोककर चाकू से सीने व पसली पर हमला किया था। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए थे।  इन आरोपियों में से दो आरोपी छोटू हजारिया एवं जमुना हजारिया को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
प्रापर्टी विवाद को लेकर हमला - एक अन्य मामले में पाटन थाने में मालाकला ग्राम निवासी लखन बिलथरे, 45 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अधिक प्रॉपर्टी लेने के चक्कर में बड़े भाई राजकुमार ने गुरुवार की शाम करीब 4:30 बजे खेत में बखरनी कर रहे उसके बेटे मोनू पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। घायल को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 

Created On :   20 Jun 2020 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story