- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दामाद को दिया ग्रामीण विकास विभाग...
दामाद को दिया ग्रामीण विकास विभाग का करोड़ों का टेंडर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ के खिलाफ 1500 करोड़ रुपए के कथित घोटालेका नया आरोप लगाया है। मंगलवार को कोल्हापुर में सोमैया ने कहा कि मुश्रीफने अपने दामाद मतीन हसीन मंगोलीकी कंपनी को ग्राम पंचायतों के रिटर्न फाइल करने संबंधी ग्राम विकास विभाग का टेंडर दिया है।भाजपा नेता ने कहा कि ग्राम विकास विभाग ने ग्राम पंचायतों को जीएसटी समेत अन्य टैक्स कारिटर्न फाइल करने के लिए टेंडर निकाला है। मुश्रीफ ने अपने दामाद की कंपनी को यह ठेका दिया है। इसके पहले सोमैया ने मुश्रीफ के बेनामी कंपनियों की जांच के लिए कोल्हापुर के मुरगुड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि यदि अगले सात दिनों में पुलिस ने मुश्रीफ और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया तो मैं अदालत में जाऊंगा। जबकि मुरगुड पुलिस स्टेशन के अफसरों ने बताया कि सोमैया ने तीन शिकायत दर्ज कराई है। हम सरकारी वकील की राय लेकर इन शिकायतों की जांच करेंगे। इसके पहले सोमैया ने मुश्रीफ के खिलाफ 127 करोड़ रुपए और 100 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था।
कंपनी को एक भी रुपए का भुगतान नहीं तो घोटाला कैसे हो गया- मुश्रीफ
सोमौया के आरोपों पर मंत्रीमुश्रीफ ने कहा कि सोमैया के 1500 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपों निराधार हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग नेग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषदों के ऑडिट के लिए कंपनी को 10 मार्च 2021 को ठेके दिया था। लेकिन कंपनी को ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषदों के ऑडिट के लिए एक भी ऑर्डर नहीं मिला है और कंपनी को किसी तरह का कोई भुगतान भी नहीं किया गया है। जब भुगतान हुआ ही नहीं तो 1500 करोड़ रुपए का घोटाला कैसे हो जाएगा? मुश्रीफ ने कहा कि ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषदों के लिए ऑडिट का फैसला ऐच्छिक है। स्थानीय निकाय अपनी पंसद के अनुसार ऑडिट के लिए कंपनी का चयन कर सकती हैं। इस बीच मुश्रीफ ने कहा कि मैंने सोमैया के खिलाफ कोल्हापुर सत्र न्यायालय में 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा किया है। सोमैया को नोटिस भेजी गई थी लेकिन उन्होंने नोटिस को स्वीकार नहीं किया है।
Created On :   28 Sept 2021 8:52 PM IST