बुलढाणा सहकारी पतसंस्था में बेनामी संपत्ति किसकी है

Somaiya raised the question - whose unknown property is in the Buldhana Co-operative Patsanstha
बुलढाणा सहकारी पतसंस्था में बेनामी संपत्ति किसकी है
सोमैया ने उठाया सवाल बुलढाणा सहकारी पतसंस्था में बेनामी संपत्ति किसकी है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने अब प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री अशोक चव्हाण को कटघरे में खड़ा किया है। सोमैया ने चव्हाण के करीबियों के बहाने उन पर निशाना साधा है। रविवार को सोमैया ने कहा कि आयकर विभाग ने बुलढाणा सहकारी पतसंस्था के 53 करोड़ 72 लाख रुपए जब्त किया है। पतसंस्था के 1250 खाते बेनामी हैं। इसी पतसंस्था से चव्हाण की संस्थाओं को 150 करोड़ रुपए का कर्ज मिला है। पतसंस्था के नांदेड़ जिले के धर्माबाद ब्रांच से बड़े पैमाने पर देनलेन हुआ है। सोमैया ने कहा कि पतसंस्था में मनी लॉन्ड्रिंग से आया हुआ पैसा किसका है? इसकी जानकारी चव्हाण के सहयोगियों को देनी पड़ेगी। सोमैया ने कहा कि 23 सितंबर को आयकर विभाग ने प्रशांत निलावार, जयंत शाह, राधेश्याम चांडक के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह सभी लोग चव्हाण के करीबी माने जाते हैं। सोमैया ने कहा कि मैं सोमवार को दिल्ली में जाकर बुलढाणा सहकारी पतसंस्था की अनियमितताओं की जांच की मांग केंद्रीय जांच एजेंसियों से करूंगा। इसके बाद  शुक्रवार को बुलढाणा में जाऊंगा। इसी बीच सोमैया ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के कई विभागों ने प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ के परिवार और उनके दामाद मतीन मंगोली से संबंधित कंपनियों को करोड़ों रुपए का ठेका दिया है। मैं इस घोटाले को भी उजाकर करूंगा। सोमैया ने कहा क राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने भी अपने विभाग के कामों का ठेका मुश्रीफ के दामाद की कंपनी जयोस्तुते मैनजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को दिया है।
 

Created On :   7 Nov 2021 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story