- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सोमैया बोले - मुझ पर हुए हमले को ही...
सोमैया बोले - मुझ पर हुए हमले को ही सीबीआई जांच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने खुद पर हुए हमले को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में सोमैया ने खुद पर हुए हमले व इस मामले को लेकर दर्ज की गई फर्जी एफआईआर के मुद्दे को उठाया है। याचिका में सोमैया ने मांग की है कि इस मामले की जांच को सीबीआई को सौप दिया जाए। याचिका में हमला करने वाले शिवसेना के कथित गुंडों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है। गौरतलब है कि 23 अप्रैल को सोमैया विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा से मिलने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान उनकी कार पर हमला हुआ था। जिससे उन्हें मामूली चोट लगी थी। याचिका में सोमैया ने कहा है कि शिवसैनिक उन पर हमले के लिए जिम्मेदार है। लेकिन पुलिस ने मामले को लेकर फर्जी एफआईआर दर्ज की है। इसलिए पुलिस को मामले से जुड़े दस्तावेज व सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में पेश करने के लिए कहा जाए।
Created On :   28 April 2022 8:57 PM IST