सोमैया बोले - पुलिस ने माना मेरे नाम पर दर्ज  की गई फर्जी एफआईआर

Somaiya said - police admitted that a fake FIR was registered in my name
सोमैया बोले - पुलिस ने माना मेरे नाम पर दर्ज  की गई फर्जी एफआईआर
राज्यपाल से मिले भाजपा नेता  सोमैया बोले - पुलिस ने माना मेरे नाम पर दर्ज  की गई फर्जी एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने दावा किया है कि खार पुलिस ने स्वीकार कर लिया है कि उनके नाम पर फर्जी एफआईआर दर्ज की गई है। सोमैया ने दावा किया कि पुलिस ने एफआईआर में हेरफेर कर उनकी शिकायत से अलग मामला इसलिए दर्ज किया जिससे उन पर हमला करने वाले शिवसेना के गुंडों को बचाया जा सके। वहीं सोमैया ने फर्जी एफआईआर और खुद पर हुए हमले के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी से मुलाकात की। सोमैया के मुताबिक राज्यपाल ने उनसे उन पर हुए हमले और पुलिस द्वारा की गई फर्जी एफआईआर की जांच का वादा किया है। सोमैया के साथ विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, भाजपा मुंबई अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढा, सांसद गोपाल शेट्टी और विधायक सुनील राणे भी मौजूद थे। 

शिवसेना में शामिल होने वाले हैं संजय पांडेय

वहीं सोमैया ने मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे पर भी निशाना साधते हुए दावा किया कि अगले डेढ़ महीनों में वे शिवसेना में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि फर्जी एफआईआर क्यों दाखिल की गई पांडे इसका जवाब नहीं दे रहे हैं और उनके कहने पर ही पुलिस मुझ पर हमले के मामले में मेरी शिकायत के मुताबिक एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। पुलिस आयुक्त पांडे के शिवसेना में शामिल होने के सवाल के जवाब में पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने कहा कि मुंबई के एक पूर्व पुलिस आयुक्त भाजपा में शामिल हुए और सांसद बन गए। ईडी अधिकारी राजेश्वर सिंह भाजपा में शामिल हुए। ऐसे कई पुलिस और आईएएस अधिकारी हैं जो भाजपा में शामिल हुए हैं पहले भाजपा उस पर जवाब दे। 

कमिश्नर पांडे ने सीआईएसएफ को लिखा पत्र

मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के डीजी को पत्र लिखकर किरीट सोमैया की सुरक्षा में तैनात जवानों को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सुरक्षा में तैनात जवानों की भूमिका की जांच की मांग की है। बता दें कि सोमैया को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। इसके बावजूद शनिवार रात को जब वे गिरफ्तार किए गए राणा दंपति से मिलकर खार पुलिस स्टेशन से बाहर निकल रहे थे 70-80 शिवसैनिकों ने उनकी कार पर पत्थर, पानी की बोतल और जूते चप्पल से हमला कर दिया था। हमले में सोमैया की कार का कांच टूट गया था और उन्हें चोट लगी थी। 

सोमैया की चोट गंभीर नहीं-अस्पताल

हमले के बाद सोमैया की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे उसमें उनके चेहरे पर खून निकलता दिख रहा था लेकिन भाभा अस्पताल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि सोमैया को हमले में मामूली चोट लगी थी। यह चोट सिर्फ 0.1 सेटीमीटर की थी जिससे थोड़ा सा खून निकला था। अस्पताल ने मुंबई पुलिस को यह रिपोर्ट सौंपी है। 

 

Created On :   27 April 2022 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story