- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सोमैया बोले- ईडी-पीएमओ को बदनाम...
सोमैया बोले- ईडी-पीएमओ को बदनाम करने राऊत ने लिखा पत्र

डि़जिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने दावा किया है कि कारोबारी जितेंद्र नवलानी के मामले में शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो पत्र लिखा था वह प्रधानमंत्री कार्यालय और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बदनाम करने की साजिश थी और इसकी जांच होनी चाहिए। बता दें कि राऊत ने आरोप लगाया था कि नवलानी ईडी अधिकारियों के नाम पर कारोबारियों से वसूली करता है। हाल ही में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ईओडब्लू) ने नवलानी के खिलाफ कारोबारियों से 59 करोड़ रुपए वसूलने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है और उसके खिलाफ लुकआऊट सर्कुलर जारी किया है। सोमैया ने नवलानी के खिलाफ शिकायत की जांच के लिए दो अलग-अलग विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित करने को लेकर भी सवाल उठाएं हैं। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में सौमैया ने कहा कि एक ही शिकायत की जांच के लिए राज्य सरकार ने आर्थिक अपराध शाखा और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अलग-अलग एसआईटी बनाई है इसका क्या राज है। क्या उद्धव ठाकरे को पता नहीं है कि एक ही शिकायत पर दो एफआईआर दर्ज करने पर एफआईआर रद्द हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि संजय राऊत द्वारा लगाए गए आरोपों की उसी प्रधानमंत्री को लिखे 15 पन्नों की जांच दो एसआईटी कर रही है जिसमें ईडी के चार अधिकारियों, जितेंद्र नवलानी, मेरा नाम और 15 हजार करोड़ रुपए का आरोप है। 67 लोगों की सूची भी वही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या ईओडब्ल्यू की एसआईटी को जांच बंद करने के आदेश दिए गए हैं। सोमैया ने कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू को मामले की छानबीन के दौरान कोई तथ्य नहीं मिले। इसलिए मंत्रालय की ओर से ईओडल्ब्यू को कहा गया है कि इसकी जांच रोक दो और एफआईआर दर्ज मत करो। एसीबी को कहा गया है कि आप एफआईआर दर्ज करिए और उसमें नवलानी को फर्जी एजेंट बताइए। इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए। मैं गुरूवार को दिल्ली जा रहा हूं और इस मुद्दे पर गृहमंत्रालय और ईडी से विचार विमर्श करूंगा। मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने जिस तरह संविधान से खेलने की कोशिश की और प्रधानमंत्री कार्यालय को बदनाम करने की कोशिश की इसकी जांच की जानी चाहिए।
Created On :   18 May 2022 8:54 PM IST