- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हसन मुश्रीफ पर 127 करोड़ रुपए के...
हसन मुश्रीफ पर 127 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप, पलटवार में मंत्री ने कहा - 100 करोड़ की मानहानि का करूंगा मुकदमा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ तथा उनके परिवार पर 127 करोड़ रुपए का कथित घोटाले करने का आरोप लगाया है। सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने कहा कि मेरे पास मुश्रीफ और उनके परिवार के खिलाफ 127 करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़ा 2700 पन्नों का दस्तावेज है। मैंने यह दस्तावेज आयकर विभाग को सौंप दिया है। अब मैं मंगलवार को मुश्रीफ के खिलाफ मुंबई के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय में शिकायत दर्ज कराऊंगा। जबकि बुधवार को दिल्ली में वित्त मंत्रालय, ईडी, कंपनी मंत्रालय और अन्य जांच एजेंसियों को दस्तावेज सौंप दूंगा। सोमैया ने कहा कि मुश्रीफ ने अपने सरसेनापति संताजी घोरपेडे चीनी कारखाने के जरिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा भ्रष्टाचार के पैसों को ठिकाने लगाया है। इस कारखाने का मुश्रीफ की पत्नी सहेरा मुश्रीफ के नाम पर 3 लाख 78 हजार 340 रुपए का शेयर है। उन्होंने कहा कि प्रवीण अग्रवाल की सीआरएम सिस्टिम प्राइवेट लिमिटेड सेल कंपनी पर प्रतिबंध लग चुका है। लेकिन इस कंपनी से मुश्रीफ के बेटे नविद मुश्रीफ ने 2 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। जबकि मरुभूमि फाइनांस एण्ड डेवलमेंट कंपनी से भी 3.95 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। इसके अलावा उन्होंने दर्जनों बेनामी कंपनियों से देनलेन किया है। मुश्रीफ और उनके परिवार वालों ने बंद कंपनियों से आर्थिक व्यवहार किया है। सोमैया ने दावा किया कि मुश्रीफ के खिलाफ आयकर विभाग को सबूत मिले हैं। सोमैया ने कहा कि वे शिवसेना के एक मंत्री के घोटाले को अगले सप्ताह में उजागर करेंगे।
सोमैया के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि मुकदमा दायर करूंगा- मुश्रीफ
सोमैया के आरोपों को मंत्री मुश्रीफ ने तथ्यहीन करार दिया है। मुश्रीफ ने सोमैया के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मैं अगले दो सप्ताह में सोमैया के खिलाफ कोल्हापुर सेशन कोर्ट में मुकदमा दायर करूंगा। कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में मुश्रीफ ने कहा कि लगभग ढाई साल पहले आयकर विभाग की मेरे सरसेनापति चीनी कारखानों और आवास पर छापेमारी हुई थी। लेकिन आयकर विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। मुश्रीफ ने कहा कि सोमैया ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर मुझ पर आरोप लगाए हैं। सोमैया को कोल्हापुर में आकर वास्तविक जानकारी लेने के बाद मेरे खिलाफ बोलना चाहिए था। सोमैया की ओर से जारी सभी दस्तावेज वेबसाइट पर उपलब्ध है।
पाटील के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज कराऊंगा
मुश्रीफ ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री पद पर रहते हुए चंद्रकांत पाटील ने सड़क निर्माण की हाइब्रिड एन्यूटी परियोजना में भ्रष्टाचार किया है। मैं पाटील के खिलाफ कानूनी सलाह लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में मामला दर्ज कराऊंगा। इसके जवाब में पाटील ने कहा कि मैं मुश्रीफ की धमकी से डरने वाला नहीं हूं। यदि हाइब्रिड एन्यूटी परियोजना के कामों में भ्रष्टाचार हुआ होगा तो मेरे खिलाफ कार्रवाई होगी। पाटील ने कहा कि मुश्रीफ को सोमैया के खिलाफ 100 करोड़ नहीं बल्कि 500 अथवा 1000 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर करना चाहिए।
सोमैया को अपने बेटे पर भी ध्यान देना चाहिए- मलिक
दूसरी ओर प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि सोमैया को दूसरे के बच्चों के बजाय अपने बेटे तथा भाजपा नगरसेवक नील सोमैया पर ध्यान देना चाहिए। नील सोमैया और उनके परिवार के लोग हफ्तावसूली के लिए किसको फोन करते हैं? यह सब लोगों को पता है।
ठाकरे सरकार के मंत्रियों के घोटाले को उजागर करेंगे किरीट सोमैया
इससे पहले सोमैया ने दावा किया था कि उनके पास ठाकरे सरकार के दो मंत्रियों के घोटालों के सबूत हैं। जिसमें से शिवसेना के एक और राकांपा के एक मंत्री हैं। हालांकि तब उन्होंने मंत्रियों के नाम का खुलासा नहीं किया था। सोमैया ने दोनों में से किसी एक मंत्री के घोटाले का खुलासा सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में करने की घोषणा की थी। रविवार को सोमैया ने कहा था कि मेरे पास प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों के घोटाले के दस्तावेज हैं। इसमें से एक मंत्री के 127 करोड़ रुपए के घोटाले को उजागर करूंगा। मैं बताऊंगा कि मंत्री ने कलकत्ता की बेनामी कंपनी के जरिए खुद और अपने परिवार के बैंक खाते में कैसे लाए हैं। मैं उनसे संबंधित 13 कंपनियों की सूची लोगों के सामने रखूंगा। जबकि दूसरे मंत्री के घोटाले का खुलासा अगले सप्ताह में करूंगा।
Created On :   13 Sept 2021 9:03 PM IST