रश्मी ठाकरे ने भरा है अलीबाग के 19 घरों का टैक्स 

Somaiyas counterattack - Rashmi Thackeray has paid the tax of 19 houses of Alibaug
रश्मी ठाकरे ने भरा है अलीबाग के 19 घरों का टैक्स 
सोमैया का पलटवार  रश्मी ठाकरे ने भरा है अलीबाग के 19 घरों का टैक्स 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद व प्रवक्ता संजय राऊत के आरोपों के बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया ने पलटवार किया है। बुधवार को दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने कहा कि कहा कि अलीबाग में स्थित 19 घरों का टैक्स रश्मी उद्धव ठाकरे ने भरा है। रश्मि ठाकरे के अलावा शिवसेना विधायक रविंद्र वायकर की पत्नी मनीषा रविंद्र वायकर ने भी टैक्स भरा है। अगर बंगले ठाकरे परिवार के नाम पर नहीं हैं तो टैक्स क्यों भर रहे हैं। 

सोमैया ने कहा कि अगर रश्मी ठाकरे और मनीषा वायकर यह लिखकर दे दें कि उन्होंने टैक्स नहीं भरा है तो वे खुद अपनी पिटाई के लिए चप्पल राऊत को दे देंगे। उन्होंने कहा कि राऊत को पहले मेरे द्वारा दिए गए सबूतों की जांच पड़ताल करनी चाहिए उसके बाद उन्हें लगता है कि मुझे चप्पलों से मारना चाहिए तो वे ऐसा करें। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सोमैया ने अपने हाथ में चप्पल भी उठा ली। सोमैया ने कहा कि अलीबाग के बंगलों का टैक्स रश्मी ठाकरे ने भरा है और अब संजय राऊत चप्पल से किसे मारेंगे। 

वर्ष 2013 से 2021 के दौरान भरे गए टैक्स 

सोमैया ने कहा कि साल 2013 से 2021 के बीच 19 बंगलों का टैक्स रश्मी ठाकरे ने भरा है अगर घर उनका नहीं है तो संपत्तिकर क्यों भर रहीं हैं। सोमैया ने पत्रकारों के सामने ग्राम पंचायत से मिले कागजात भी सबूत के तौर पर पेश किए। उन्होंने कहा कि 12 नवंबर 2020 को रश्मी ठाकरे ने टैक्स भरा, क्या उसके बाद घर चोरी हो गए। इस मामले में शिकायत की है उसकी जांच कीजिए। यह साबित करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं कि घर हैं ही नहीं। उन्होंने कहा कि रश्मी ठाकरे और मनीषा वायकर की ओर से प्रापर्टी टैक्स अपने नाम करने के लिए 30 जनवरी 2019 को आवेदन किया गया था जिसे मंजूरी भी दे दी गई है। बंगलों को लेकर अप्रैल 2014 में कांट्रैक्ट किया था यह सबूत भी अर्जी के साथ जोड़ा गया है। सोमैया ने कहा कि मैं राज्य की 12 करोड़ जनता के लिए लड़ रहा हूं मुझे ब्लैकमेलर कहना ठीक नहीं है। सोमैया ने यह भी कहा कि उनका या उनके बेटे नील का पीएमसी घोटाले और राकेश वधावन से कोई लेना देना नहीं है।   

 

Created On :   16 Feb 2022 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story