शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत के खिलाफ सोमैया की पत्नी ने की पुलिस में शिकायत

Somaiyas wife filed a police complaint against Shiv Sena MP and spokesperson Sanjay Raut
शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत के खिलाफ सोमैया की पत्नी ने की पुलिस में शिकायत
मुंबई शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत के खिलाफ सोमैया की पत्नी ने की पुलिस में शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत के आरोपों से नाराज भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी डॉ मेघा सोमैया ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। मुंबई के नवघर पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में मेघा ने अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में राऊत के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। दरअसल संजय राऊत ने मेघा के खिलाफ टॉयलेट घोटाले का आरोप लगाया है। मेघा का दावा है कि बिना वजह लगाए गए आरोपों से उनकी बदनामी हुई है। किरीट सोमैया भी शिकायत के दौरान पत्नी मेघा के साथ मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस कमिश्नर ने पुलिसवालों को निर्देश दिए हैं कि शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की जाए। अब राऊत के खिलाफ शिकायत की गई है। पुलिस को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। अपनी शिकायत में मेघा सोमैया ने कहा है कि वे ऑर्गेनिक केमिस्ट्री की प्रोफेसर हैं और युवा प्रतिष्ठान समेत कई समाजिक संस्थाओं के साथ भी काम करतीं हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि 16 अप्रैल 2022 को राऊत ने उनके खिलाफ शरारतपूर्ण तरीके से मानहानिकारक बयान दिए और बिना तथ्यों के 100 करोड़ रुपए के टॉयलेट घोटाले का आरोप लगाया। इसलिए राऊत के खिलाफ आईपीसी की धारा 503, 506 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दें कि राऊत ने आरोप लगाया था कि युवा प्रतिष्ठान के जरिए मीरा भायंदर महानगर पालिका समेत राज्य के अन्य हिस्सों में शौचालय बनाने के नाम पर 100 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया और इसके लिए फर्जी बिल बनाए गए।  


 

Created On :   9 May 2022 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story