मंदिर में नाबालिग से की शादी का स्वांग रचकर किया दैहिक शोषण - आरोपी गिरफ्तार 

Somatic abuse in the temple by pretending to marry a minor - accused arrested
मंदिर में नाबालिग से की शादी का स्वांग रचकर किया दैहिक शोषण - आरोपी गिरफ्तार 
मंदिर में नाबालिग से की शादी का स्वांग रचकर किया दैहिक शोषण - आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क कटनी । नाबालिग को मंदिर में ले जाकर शादी का स्वांग रचने के बाद उसका दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को कुठला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुठला थानांतर्गत बिलहरी चौकी क्षेत्र निवासी नाबालिग (17) को मझगवां फाटक निवासी सुभाष वंशकार ने प्रेमजाल में फंसाया और उसे अपने साथ छै मई को चंद्र पहाड़ मंदिर में ले गया। यहां युवक ने नाबालिग से झूठी शादी रचाई और उसे लेकर कटनी पहुंचा जहां किराए के मकान में उसे रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। एक सप्ताह तक नाबालिग का दैहिक शोषण करने के बाद आरोपी उसे छोडकऱ भाग गया। जब आरोपी वापस नहीं आया तो पीडि़ता ने 24 मई को थाने पहुंचकर अपने साथ हुई ज्यादती की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376(2)(एन) ताहि 5(एल), 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। पतासाजी के दौरान मुखबिर  ने सूचना दी कि आरोपी अपने घर पहुंचा है और बाहर भागने की फिराक में है। पुलिस की टीम ने दबिश देकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया।

Created On :   27 May 2021 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story