किसी ने ऑक्सीजन पहुँचाई, तो कोई रोटी लेकर दौड़ा - मददगारों की अलग दुनिया - न तो ये धर्म देखते हैं न जात-पात,  आपदा को सेवा में बदला

Some carried oxygen, some ran with bread - a different world of helpers
किसी ने ऑक्सीजन पहुँचाई, तो कोई रोटी लेकर दौड़ा - मददगारों की अलग दुनिया - न तो ये धर्म देखते हैं न जात-पात,  आपदा को सेवा में बदला
किसी ने ऑक्सीजन पहुँचाई, तो कोई रोटी लेकर दौड़ा - मददगारों की अलग दुनिया - न तो ये धर्म देखते हैं न जात-पात,  आपदा को सेवा में बदला

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । कोरोना को हराने में किसी विभाग, समुदाय भर का रोल नहीं रहा, बल्कि टीम वर्क की वजह से यह मुमकिन हो पाया। सरकारी तंत्र जहाँ उपचार में जुटा रहा वहीं मददगारों का एक काफिला जरूरतमंदों की सेवा में जुटा रहा। किसी ने संकट के समय में जान बचाने के लिए ऑक्सीजन पहुँचाई तो कोई भूख की आग शांत करने के लिए राशन-पानी लेकर भागदौड़ की। हालाँकि दूसरी लहर जितनी ज्यादा घातक रही सरकारी तौर पर मदद का दायरा उतना ही सीमित रहा। नगर निगम ने पहली लहर की तरह न तो मुफ्त में भोजन बाँटा और न ही राजनैतिक पार्टियाँ पहले जैसे अपना झंडा लेकर मोर्चे पर नजर आईं।  
15 वॉलेंटियर्स, सातों दिन, चौबीस घंटे- खास बात यह है कि कोई व्यक्ति अगर केंद्र तक आने में सक्षम नहीं होता तब उनके घरों तक वॉलेंटियर्स द्वारा मदद पहुँचाई जाती है। इसके लिए 15 वॉलेंटियर्स सातों दिन, 24 घंटे तीन पालियों में अपनी सेवाएँ देते हैं। इस सेवाकार्य में मनधीर सिंह रतन, मनजीत सिंह ननड़ा, अजीत सिंह सीटू का विशेष सहयोग रहा है।  
सिख युवाओं के सेवाभाव ने बचाईं कई जिंदगियाँ - बढ़ते संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन जैसी मूलभूत आवश्यकता की कमी ने समूचे स्वास्थ्य विभाग को हिलाकर रख दिया उसी दौरान नगर की कुछ सिख संस्थाओं के युवाओं ने अपने संसाधनों एवं जन सहयोग से पीडि़तों के लिए नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए। जबलपुर सिख संगत ( रजि.) के तत्वावधान व सिख यूथ एसोसिएशन तथा सिख नारी मंच के सहयोग से आरएस बेला सिंह स्कूल प्रांगण में गत 25 अप्रैल से कोरोना पीडि़तों के लिए नि:शुल्क मदद की जा रही है। सरदार सरबजीत सिंह रील के अनुसार कोरोना काल में 200 से ऊपर जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जा चुके हैं। 
गरीब बस्तियों में बाँटते रहे दाना-पानी: लॉकडाउन में सबसे ज्यादा उस तबके की मुसीबत रही जो रोज कमाता और रोज खाता है। ऐसे में गरीब नवाज कमेटी के सदस्य दाना-पानी लेकर गरीबों तक पहुँचे। कमेटी के प्रमुख इनायत अली ने बताया कि रिक्शा चालकों, फुटपाथ पर जीवन गुजारने वालों को खाना पहुँचाने के अलावा टीम के आबिद बाबा, मो. करीम, रियाज अली, देवीदास, दीपक निगम की सेवा कोविड मरीजों के अंतिम संस्कार में भी जारी है। 

Created On :   8 Jun 2021 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story