- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना से कुछ राहत - संक्रमण की...
कोरोना से कुछ राहत - संक्रमण की रफ्तार हुई कम, एक्टिव केस भी घटे, अभी तक 45 हजार से अधिक ग्रसित, 324 आए पॉजिटिव
बीमारों के मुकाबले अब स्वस्थ होने वाले ज्यादा, 885 किए गए डिस्चार्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना को लेकर जो खौफ और हाहाकार का माहौल था वह कुछ बदलता दिख रहा है। कोरोना से ग्रसित होने वाले मरीजों की संख्या में जहाँ कमी आई है वहीं इससे उपचार के बाद डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है। संक्रमण की दर कम होती दिख रही है तो एक्टिव केस भी पहले के मुकाबले बेहद कम हो गए हैं। मंगलवार को ही शहर में इसके 324 नये मामले सामने आए तो 885 मरीजों को वायरस संक्रमण से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। बीते 24 घण्टे के दौरान इससे 5 मौतें दर्ज हुईं। जिले में अब तक इस वायरस ने दोनों लहरों को मिलाकर 48040 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है।
कोरोना प्रोटोकॉल से हुए 35 अंतिम संस्कार
इधर कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या जहाँ कम हुई है, वहीं इसकी गाइडलाइन के तहत होने वाले अंतिम संस्कार में भी कमी आई है। मंगलवार को शहर में कोविड गाइडलाइन के तहत चिन्हित मुक्तिधामों में 35 अंतिम संस्कार किए गए। ये फ्यूनरल नगर निगम और मोक्ष संस्था के द्वारा किए गए। एक शव निजी अस्पताल में रखा है, जिसे बुधवार को पंच तत्वों में विलीन किया जाएगा।
मेडिकल से पासआउट डॉक्टर की मौत 8 जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से वर्ष 1969 के पासआउट चिकित्सक डॉ. कांति सक्सेना की कोविड से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ये चिकित्सक दिल्ली में प्रैक्टिस कर रहे थे। सीएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया के अनुसार जबलपुर से कई साल पहले ये अन्य शहर में शिफ्ट हो चुके थे। इससे और ज्यादा जानकारी विभाग को नहीं है।
Created On :   19 May 2021 2:39 PM IST