- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रेल के इन मार्गों पर कुछ ट्रेनें...
रेल के इन मार्गों पर कुछ ट्रेनें होंगी रद्द, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिलासपुर-नागपुर, बिलासपुर-कटनी और अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शन में रख रखाव को लेकर ट्रेनों की आवाजाही पर खासा फर्क पड़ेगा। जिसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। इस दौरान तीनों रेल मंडलों में चलने वाली कुछ ट्रेनों की आवाजाही अगस्त में प्रभावित रहेगा। एक नजर उन ट्रेनों पर जो इस महीने रद्द कर दी गईं है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इस दौरान यात्री दूसरे संसाधनों का इस्तेमाल कर गंतव्य से पहुंच सकते हैं। इन ट्रेनों में पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
इन ट्रेनो को किया गया रद्द
सोमवार को इतवारी से चलने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी -बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
सोमवार को रायपुर से चलने वाली 68709/68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
मंगलवार को डोंगरगढ से चलने वाली 68710/68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
मंगलवार, गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर और प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को इतवारी से चलने वाली 58206 पैसेंजर रद्द रहेगी।
मंगलवार, गुरूवार और रविवार को रायपुर से चलने वाली 68709 रायपुर-डोंगरगढ मेमू और बुधवार, शुक्रवार सहित सोमवार को डोंगरगढ़ से चलने वाली 68710 डोंगरगढ-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
गुरूवार और रविवार को डोंगरगढ़ से चलने वाली 68723 डोंगरगढ-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां
गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68705 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
बीच में नियंत्रित/शुरू होने वाली गाड़ियां
मंगलवार को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच 3 घंटे नियंत्रित की जाएगी।
सोमवार एवं शुक्रवार गोंदिया से चलने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग से शुरु की जाएगी। यह गाड़ी गोंदिया दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
सोमवार-शुक्रवार डोंगरगढ से चलने वाली 68730 डोंगरगढ-रायपुर मेमू एवं प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को डोंगरगढ से चलने वाली 68706 डोंगरगढ-रायपुर मेमू दुर्ग से शुरू की जाएगी। दोनों गाड़ियां डोंगरगढ़-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
Created On :   1 Aug 2019 7:53 PM IST