कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है...ने बांधा समां, झूम उठे दर्शक

Sometimes a thought comes in my heart...
कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है...ने बांधा समां, झूम उठे दर्शक
नये-पुराने गानों से सजी शाम में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है...ने बांधा समां, झूम उठे दर्शक


डिजिटल डेस्क जबलपुर। स्वर परिन्दे म्यूजिकल ग्रुप एवं महाकौशल शहीद स्मारक ट्रस्ट द्वारा सुप्रसिद्ध फिल्मों गीतों की प्रस्तुति तराने नये पुराने का शानदार आयोजन शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती जी एवं गाँधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन   विनय सक्सेना  , विधायक उत्तर-मध्य, पंकज दुबे जिला महामंत्री भाजपा के कर कमलों से हुआ।
नये-पुराने गानों से सजी शाम में न जा कही अब न जा-रूपाली शर्मा-दुर्गेश गर्ग, पापा कहते है बड़ा नाम करेगा-विशाल यादव, कितना प्यारा वादा है- परमजीत सिंह, रेखा श्रीवास्तव व आ लौट के आ जा मेरे मीत - पुष्कल शर्मा, मैडली- मयूर रामावत, कनिका दुबे, रेखा श्रीवास्तव, कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है- राकेश श्रीवास्तव, मेरे दीवानेपन की सजा-मनोज शर्मा, न जा कहीं अब न जा - मनी पिल्लई जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों ने युगल व एकल सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी ।
    कार्यक्रम का संचालन राकेश श्रीवास्तव, एड. विशाल यादव ने किया व आभार पुष्कल शर्मा व डॉ. अजय मिश्रा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्कारधानी के ख्यातिलब्ध कलाकारों व प्रतिष्ठितजनों का सम्मान भी किया गया।
 कार्यक्रम में संगीत संयोजन दिनेश खडेतिया का रहा साथ ही रंजीत राय, आशीष  श्रीवास्तव, अतुल खरे, सुबोध पहारिया, हेमंत कोष्टा, मनोज शर्मा, धीरज शर्मा, मनी पिल्लई, स्वीटी भाटिया, पूजा गर्ग, प्रगति रामावत, श्वेता शर्मा, संगीता शर्मा, एडवोकेट संदीप चौहान, कन्हैया नेमा, सतीश परोहा, सोनू लाला, संजय श्रीवास्तव, मनजीत चक्रवर्ती, गोली यादव, अन्य प्रतिष्ठितजन व भारी संख्या में संगीत प्रेमी महिला पुरुष उपस्थित रहे ।

Created On :   3 Oct 2021 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story