- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अस्पतालों के बेसमेंट में कहीं लैब...
अस्पतालों के बेसमेंट में कहीं लैब तो कहीं मिली कैन्टीन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम की भवन शाखा और अतिक्रमण विभाग द्वारा मंगलवार को एक साथ कई अस्पतालों के बेसमेंट की जाँच की गई। इनमें स्वीकृति के विपरीत कार्य होने की शिकायतें मिल रहीं थीं, जिस पर अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। इस दौरान जहाँ भी अवैध गतिविधि या निर्माण मिले, उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उन्हें एक सप्ताह में हटाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिन स्थानों पर नए निर्माण हो रहे हैं, उनकी भी जाँच की गई और नक्शों से मिलान किया गया। नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर के निर्देश पर भवन अधिकारी आरके गुप्ता, सहायक आयुक्त वेदप्रकाश ने भवन शाखा के वरिष्ठ उपयंत्री मनीष तड़से के साथ भवनों और अस्पतालों के बेसमेंट की जाँच की। भवन अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर, होमसाइंस कॉलेज रोड एवं अन्य बाजार क्षेत्रों में संचालित अस्पतालों एवं अन्य कामर्शियल भवनों के बेसमेंट की जाँच की गई। कुछ अस्पतालों के बेसमेंट में जहां अवैध रूप से लैब या कैन्टीन संचालित हैं, उन्हें टीम के सदस्यों ने निर्माण हटाने और भविष्य में बेसमेंट में कोई भी व्यापारिक गतिविधियाँ संचालित न करने की समझाइश दी। कार्रवाई के दौरान कैदार पटैल, अहसान खान, मुन्ना खान, चन्द्रशेखर आदि उपस्थित रहे।
Created On :   4 Aug 2021 2:28 PM IST