बेटा मेडिकल में भर्ती, मजदूरी करने गया पिता 3 दिन से लापता -कटनी से कैंसर का इलाज कराने आए थे, माँ का रो-रोकर बुरा हाल

Son admitted to medical, father gone to wages missing for 3 days
बेटा मेडिकल में भर्ती, मजदूरी करने गया पिता 3 दिन से लापता -कटनी से कैंसर का इलाज कराने आए थे, माँ का रो-रोकर बुरा हाल
बेटा मेडिकल में भर्ती, मजदूरी करने गया पिता 3 दिन से लापता -कटनी से कैंसर का इलाज कराने आए थे, माँ का रो-रोकर बुरा हाल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कटनी से अपने 10 साल के कैंसर पीडि़त बच्चे का इलाज कराने आया पिता तीन दिन से लापता है। बेटा तो कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती है, लेकिन पति के इंतजार में पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में गढ़ा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है। 
जानकारी के अनुसार शनिवार को मुरवारा कटनी निवासी 53 वर्षीय दशरथ गोंड़ अपनी पत्नी के साथ 10 साल के कैंसर पीडि़त बच्चे विकास का इलाज कराने मेडिकल कॉलेज के कैंसर हॉस्पिटल आए थे। विकास को पेट में पानी भरने तथा गले में कैंसर की शिकायत है। जाँच के बाद चिकित्सकों ने उसे पुरुष वार्ड में भर्ती किया। सोमवार को डॉक्टर ने बाहर से इंजेक्शन लाने के लिए कहा, दशरथ के पास पैसे नहीं थे तो उसने पत्नी से मजदूरी कर पैसे का इंतजाम करने की बात कही। सोमवार को सुबह 8 बजे वह काम पर गया तो अभी तक नहीं लौटा है। पैसे की तंगी, अस्पताल में भर्ती बेटे का अकेले इलाज करा रही पत्नी का हाल बेहाल है। वह लोगों से मदद माँग रही है कि कोई उसके पति को ला दे, लोगों के आगे रो-रोकर अपनी तकलीफ बताती महिला को देख सभी द्रवित हो रहे हैं। अस्पताल स्टाफ व डॉक्टर उसको सांत्वना देकर मदद भी कर रहे हैं। बुधवार को इसकी सूचना गढ़ा थाने में दी गई जहाँ पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   27 Feb 2020 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story