ट्रैक्टर के नीचे दबने से बेटे की मौत, पिता गंभीर

Son dies after being pressed under tractor, father serious
ट्रैक्टर के नीचे दबने से बेटे की मौत, पिता गंभीर
ट्रैक्टर के नीचे दबने से बेटे की मौत, पिता गंभीर


डिजिटल डेस्क सतना। मझगवां थाना अंतर्गत टुंगा पहाड़ के पास बेकाबू ट्रैक्टर के नीचे दबने से बालक की मौत हो गई तो उसका पिता गंभीर रुप से घायल हो गया,जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि पिण्ड्रा निवासी सिद्धू मवासी पुत्र केशन 38 वर्ष अपने बेटे रेशू मवासी 9 वर्ष के साथ शनिवार सुबह तकरीबन 10 बजे घर से पैदल खेत जा रहा था। इस दौरान जैसे ही दोनों लोग राजकुमार पयासी के खेत के पास पहुंचे तभी पीछे से आया तेज रफ्तार ट्रैक्टर सिद्धू को ठोकर मारते हुए आगे चल रहे रेशू के ऊपर पलट गया। इस हादसे में युवक उछलकर दूर गिरा और गंभीर रुप से घायल हो गया,वहीं ट्रैक्टर के नीचे दबने से बालक की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से भाग निकला। यह खबर लगने पर पुलिस ने वहां जाकर घायल को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा तो वहीं ट्रैक्टर को हटवाकर बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए ले गए।

Created On :   6 Dec 2020 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story