नहर में डूब रहे पुत्र को बचाने पिता ने भी लगा दी छलांग, दोनों की मौत

Son fell into canal, father jumped to save the son, both died
नहर में डूब रहे पुत्र को बचाने पिता ने भी लगा दी छलांग, दोनों की मौत
नहर में डूब रहे पुत्र को बचाने पिता ने भी लगा दी छलांग, दोनों की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। यहां नहर में डूब रहे पुत्र को बचाने के लिए उसके पिता ने भी पानी में छलांग लगा दी, किंतु काफी प्रयास के बाद भी वह अपने पुत्र को नहीं बचा पाया और दोनों की डूबने के कारण मौत हो गई। कोलगवां थाना क्षेत्र के बेलहटा गांव में शुक्रवार को उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब बाणसागर की लोवर पुरवा नहर में डूबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय मृतक ओंकार साकेत और उसके 16 वर्षीय बेटे गोकुल उर्फ गोलूू के शव घटना स्थल से कुछ ही फासले पर मिले। बताया गया है कि मृतक ओंकार यहां बेलहटा स्थित अपनी ससुराल में आया हुआ था, उसे कल अपने गांव नगौरा (थाना सभापुर) जाना था।

बेटे को बचाने की कोशिश में लगा दी थी छलांग
पुलिस ने बताया कि ओंकार साकेत अपने बेटे गोकुल उर्फ गोलू के साथ साइकिल से सुबह लोवरपुरवा नहर किनारे स्थित खेत में पानी लगाने के लिए निकला था। साढ़े 9 बजे के करीब गोकुल ने नहर में पाइप डालने की कोशिश की। इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ा और वो तेज बहाव में जा गिरा। बेटे को नहर में बहता देख पिता ओंकार साकेत ने भी नहर में छलांग लगा दी। दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गोकुल उर्फ गोलू को तैरना नहीं आता था।

15 दिन में 3 हादसे : अब तक 5 मृत
कोलगवां थाना क्षेत्र के बाणसागर की लोवर पुरवा नहर में विगत 15 दिन के अंदर हुए अलग-अलग ऐसे 3 हादसों में अब तक कुल 5 मौतें हो चुकी हैं। उल्लेखनीय है, 5 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने 15 मार्च को नहर किनारे पहुंचे 25 वर्षीय रंजीत साहू पिता स्व.रघुवर प्रसाद निवासी भरहुतनगर की नहर में डूबने से मृत्यु हो गई थी। मृतक की लाश 20 घंटे बाद 100 मीटर दूर नहर से बरामद की गई थी। इस घटना के सातवें दिन यानि 22 मार्च को दोस्तों के साथ नहर किनारे पिकनिक के लिए पहुंचा 16 वर्षीय नईम खान पुत्र मो.सलीम खान निवासी नजीराबाद उस वक्त नहर डूब गया था,जब पानी में गिरे मोबाइल को निकालने के लिए वो नहर में उतर गया था। जब नईम नहीं निकला तो कामता टोला निवासी उसके 19 वर्षीय दोस्त मो.अनीस खान पिता रफीक ने भी उसकी तलाश में नहर में छलांग मार दी।अंतत: दोनों के शव मिले।

 

Created On :   29 March 2019 7:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story