- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेटे को वर्चुअल करनी पड़ीं पिता के...
बेटे को वर्चुअल करनी पड़ीं पिता के अंतिम संस्कार की रस्में , अस्पताल में एडमिट हैं माँ व बेटा
कोरोना का कहर - संजीवनी नगर क्षेत्र में सामने आया दर्दनाक मामला, नम हो गईं हर आंख
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना सिर्फ महामारी ही नहीं, बल्कि इसकी त्रासदी लोगों की जिन्दगी पर ऐसे कहर बरपा रही है,जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। अभी तक इस महामारी के चलते वर्चुअल बैठकें, पढ़ाई और दूसरे सभी तरह के काम देखे-सुने होंगे। लेकिन गुरुवार को संजीवनी नगर में रहने वाले एक युवक को अपने पिता के अंतिम संस्कार की रस्में वर्चुअल तरीके से पूरी करनी पड़ीं। दरअसल मृतक का इकलौता बेटा भी अपनी माँ के साथ कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अस्पताल में भर्ती था। उसके पिता भी संक्रमित हुए थे, लेकिन उन पर संक्रमण का असर कम था, लिहाजा डॉक्टरों की सलाह पर पिता घर पर ही आइसोलेट हो गए थे। अस्पताल में भर्ती बेटा पिता के हालचाल मोबाइल के जरिए रोज लेता था। रोज की तरह गुरुवार की सुबह जब बेटे ने अपने पिता से बात करने के लिए उन्हें फोन लगाया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। कई बार फोन करने के बाद जब पिता से बात नहीं हो पाई तो बेटे ने समीप रहने वाली अपनी बड़ी बहन को फोन करके घर भेजा। बेटी जब घर पहुँची तो दरवाजा नहीं खुला इसके बाद मोहल्ले वालों की मदद से दरवाजा खोला गया तो उसके पिता मृत हालत में पड़े हुए थे। चूँकि मृतक कोरोना पॉजिटिव थे, लिहाजा उनका शव कोविड प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल मरचुरी ले जाया गया, जहाँ से शव अंितम संस्कार के लिए चौहानी श्मशानघाट ले जाया गया। इधर पिता के मृत होने की खबर मिलने पर अस्पताल में भर्ती बेटा बुरी तरह दु:खी तो था, लेकिन उस पर माँ को संभालने की जिम्मेदारी भी थी। इसलिए बेटे ने अपने दर्द को दबाकर रखा और दोस्तों की मदद से वीडियो कॉल के जरिएपिता के अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं।
Created On :   14 May 2021 2:23 PM IST