दामाद ने कुल्हाड़ी से हमला कर ससुर को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Son-in-law attacked with an ax and killed his father-in-law, accused arrested
दामाद ने कुल्हाड़ी से हमला कर ससुर को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
दामाद ने कुल्हाड़ी से हमला कर ससुर को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार



डिजिटल डेस्क जबलपुर।  दामाद बेटी के साथ आए दिन गाली गलौज कर मारपीट करता था। दामाद को समझाने जब ससुर उसके घर पहुँचा, तो दामाद ने कुल्हाड़ी से हमला कर ससुर को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में  थाना प्रभारी चरगवां रीतेश पाण्डेय ने बताया कि आज दिनॉक 29-12-2020 को सुबह 8-30 बजे हीरापुर हार कल्याण सिंह के घर के पास मारपीट होने की सूचना पर हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा जहाँ पन्नालाल गौड उम्र 40 वर्ष निवासी कोहनी कोहला ने बताया कि उसकी चचेरी बहन गुड्डी बाई की शादी कल्याण सिंह के साथ हुई थी।  28-12-2020 की रात में गुड्डी बाई के साथ कल्याण सिंह ने मारपीट की थी। सुबह गुड्डी बाई उसके घर आयी तब वह एवं पत्नि कल्लू बाई, चाचा रज्जू गौड, चाची पार्वती बाई, बहु अंजना के साथ गुड्डी बाई को लेकर हीरापुर कल्याण सिंह के घर आये थे। भनेज शिवम घर के बाहर मिला जिससे पूछा कल्याण सिंह कहॉ है तो शिवम ने बताया कि कमरे के अंदर है, आवाज सुनकर कल्याण सिंह बाहर आया बोला तुम लोग क्यों आये हो यहॉ से भाग जाओ, ऐसा कहते हुये कमरे के अंदर गया तथा अंदर से कुल्हाडी लेकर आया एवं कुल्हाडी से हमला कर उसकी पत्नी कल्लू बाई के पीठ मे चोट पहुंचा दी, वह बचाने आया तो उस पर भी हमला कर हाथ मे चोट पहुंचा दी, चाचा रज्जू एवं चाची पार्वती बाई भागते समय गिर पड़े, कल्याण सिंह दौडकर चाचा-चाची के पास पहुंच कर दोनों के साथ कुल्हाड़ी से मारपीट की। गुड्डी बाई, अंजना, व कल्लू बाई ग्राम कोहनी तरफ भागने लगे, थोड़े देर बाद देखा कि कल्याण सिंह हीरापुर तरफ मोटर साइकिल लेकर भाग गया, तब कल्याण सिंह के घर के पास वापस आकर देखा तो चाचा रज्जू सिंह को सिर, गर्दन, बायी कनपटी मे चोटें थी जिनकी मृत्यु हो गयी थी।
                        सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर रज्जू गौड उम्र 55 वर्ष निवासी कोहनी कोहला के शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए, मौके से रक्त रंजित कुल्हाड़ी जप्त करते हुये कल्याण ंिसह के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। ससुर की हत्या करने वाले दामाद को सरगर्मी से तलाश कर चंद घंटों के अंदर पकडऩे में थाना प्रभारी चरगवॉ   रीतेश पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक शिवराम पटेल, लेखराम पटेल, आरक्षक कैलाश पटेल, राजेश मेहरा, संदीप कौरव, बृजमोहन, सोनू की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   29 Dec 2020 5:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story