सास के साथ दामाद के अवैध संबंध, अड़ंगा बन रहे ससुर को उतारा मौत के घाट- रेल पटरी पर मिला था शव 

Son-in-law had illicit relationship with mother-in-law, killed father-in-law
सास के साथ दामाद के अवैध संबंध, अड़ंगा बन रहे ससुर को उतारा मौत के घाट- रेल पटरी पर मिला था शव 
सास के साथ दामाद के अवैध संबंध, अड़ंगा बन रहे ससुर को उतारा मौत के घाट- रेल पटरी पर मिला था शव 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सास के साथ अवैध संबंधों के चलते ससुर को मौत के घाट उतारने वाले एक दामाद को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हत्या के बाद शव रेलवे की पटरी पर फेंक दिया था। जिससे इसे हादसे का रुप दिया जा सके। लेकिन जांच में साफ हुआ कि हत्या के बाद मृतक का शव पटरी पर फेंका गया है। इसके बाद मामले की छानबीन में जुटी रेलवे पुलिस की अपराध शाखा ने मृतक की पहचान की और घर वालों के बयान के आधार पर जल्द ही आरोपी तक पहुंच गई।      

जिस व्यक्ति की हत्या हुई उनका नाम रवी पवार (45) है, जबकि आरोपी की पहचान शैलेश भोसले के रुप में हुई है। मूल रुप से अमरावती के मानगाव तालुका स्थित मंगलुरचीवाडी के रहने वाले  पवार का शव 17 मार्च को कर्जत और भिवपुरी स्टेशन के बीच रेलवे की पटरियों पर मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ कि पवार की हत्या के बाद शव रेलवे पटरी पर फेंका गया था। कर्जत रेलवे पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की साथ ही रेलवे पुलिस की अपराध शाखा ने भी सीनियर इंस्पेक्टर शैलेंद्र धिवार की अगुआई में छानबीन शुरू कर दी।

शुरूआत में मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी, इसलिए पुलिस की टीमें ठाणे, मुंबई, पालघर, अमरावती, सोलापुर, नगर, सातारा, पुणे आदि में जाकर मृतक की पहचान की कोशिश कर रहीं थीं। इसी बीच ठाणे के तीन हाथ नाका इलाके में रहने वाली पवार की पत्नी और उनके रिश्तेदारों के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने रिश्तेदारों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पवार 16 मार्च को अपने दामाद शैलेश भोसले के साथ बाहर निकले थे लेकिन फिर वापस नहीं लौटे। 

इंस्पेक्टर शहाजी निकम ने बताया कि पवार के परिवार वालों ने भी आशंका जताई कि उनकी हत्या में भोसले का हाथ हो सकता है। इसके बाद भोसले को जाल बिछाकर दबोचा गया। पूछताछ में भोसले ने स्वीकार किया कि उसके अपनी सास के साथ अनैतिक संबंध थे और पवार इसमें रोड़ा बन रहा था। इसीलिए उसने पवार को मौत को घाट उतार दिया। 

हत्यारा मिला पर मृतक की पहचान नहीं

इसके अलावा रेलवे पुलिस की अपराध शाखा ने हत्या की एक और गुत्थी सुलझाई है। मामले में आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। दरअसल 29 मार्च को रात पौने ग्यारह बजे पनवेल से सीएसटीएम स्टेशन पहुंची लोकल के लगेज डिब्बे में एक 25 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था। सीसीटीवी की जांच के दौरान पुलिस गोवंडी के बैंगनवाडी इलाके में रहने वाले 23 वर्षीय मोहम्मद आसिफ शेख नाम के आरोपी तक पहुंच गई। शेख ने बताया कि वह भी इसी डिब्बे में सफर कर रहा था और उसे लगा कि दूसरा व्यक्ति चोरी के इरादे से लोकल में चढ़ा है जिसके चलते उसने अपने पास मौजूद चाकू से उस पर हमला कर दिया। लेकिन पुलिस को शेख के दावे पर भरोसा नहीं है। पुलिस को शक है कि शेख ने ही लूटपाट के इरादे से दूसरे व्यक्ति की जान ली है क्योंकि उसके पास चाकू था। 
 

Created On :   1 April 2021 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story