ससुर को दुराचार के मामले में फँसाने की साजिश में फँसा दामाद

Son-in-law implicated in conspiracy to implicate father-in-law in misconduct
ससुर को दुराचार के मामले में फँसाने की साजिश में फँसा दामाद
झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुँची महिला ने खोला राज ससुर को दुराचार के मामले में फँसाने की साजिश में फँसा दामाद


डिजिटल डेस्कजबलपुर। महिला थाने पहुँची महिला ने एक व्यक्ति पर विगत 4 साल से दैहिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई। पुलिस ने उसके बयानों की बारीकी से जाँच की और जिस व्यक्ति पर दुराचार का आरोप लगाया जा रहा था उससे पूछताछ की तो मामला उल्टा निकला। उधर पुलिस ने सख्ती दिखाई तो पीडि़त बनकर पहुँची महिला ने पूरा राज खोल दिया और बताया कि जिस व्यक्ति के खिलाफ वह मामला दर्ज कराना चाहती थी उसी के दामाद ने अपने साथी के साथ पूरा षड्यंत्र रचा था। जाँच उपरांत दामाद और उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार रद्दी चौकी निवासी फूलचंद कोष्टा की 23 वर्षीय बेटी हर्षिता ने करीब तीन माह पूर्व 10 मई को लवकुश कोष्टा से प्रेम विवाह किया था। कुछ दिनों बाद वह अपनी पत्नी को प्रताडि़त करने लगा था। तंग आकर उसकी पत्नी अपने मायके आकर रहने लगी थी। इस बीच लवकुश ने अपने ससुर से 5 लाख की डिमांड की लेकिन उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। ससुराल से 5 लाख नहीं मिलने पर लवकुश ने अपने दोस्त दीपक अहिरवार के साथ मिलकर ससुर को फँसाने की योजना बनाई। दीपक ने उसे पति से अलग रह रही एक महिला से मिलवाया और लालच देकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए महिला थाने भेजा। महिला थाने पहुँची महिला ने लवकुश के ससुर पर दैहिक शोषण का आरोप लगाया। पूछताछ में महिला का आरोप गलत पाए जाने और हकीकत उजागर होने पर लवकुश व उसके दोस्त दीपक अहिरवार के खिलाफ मदन महल थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है।
15 हजार में महिला को किया राजी-
पुलिस के अनुसार लवकुश ने अपने ससुर को फँसाने के लिए महिला को 15 रुपए का लालच दिया और रकम नहीं लेने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। धमकी से भयभीत महिला उनके चक्कर में आ गई और रिपोर्ट दर्ज कराने के िलए राजी हो गई।
ससुर को पकड़ लाई पुलिस-
पुलिस के अनुसार पीडि़त बनकर थाने पहुँची महिला के प्रारंभिक बयान के आधार पर महिला थाने की एक टीम तत्काल लवकुश के ससुर को पकड़कर थाने ले आई। थाने में दोनों को आमने-सामने बैठाकर बयान लिए जाने पर इस बात का खुलासा हुआ कि महिला झूठ बोल रही है। उससे जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने का राज खोला।

Created On :   22 Aug 2021 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story