- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेटे ने की पिता और पत्नी की हत्या ,...
बेटे ने की पिता और पत्नी की हत्या , दोनों के बीच थे अवैध संबंध
डिजिटल डेस्क जबलपुर । यहां से 60 किलोमीटर दूर बेलखेड़ा के गोकलाहार गांव में एक बेटे ने अपने पिता और पत्नी की हत्या कर दी । बेटे का आरोप है कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे ।आरोपरी ने ही पहले अपने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या की फिर पत्नी को भी कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया । दोनों की हत्या करने क के बाद आरोनी ने खुद ही अपने चाचा के घर जाकर इसकी जानकारी दी और कुल्हाड़ी लेकर घर के दरवाजे पर बैठ गया। आरोपी संतोष लोधीके अनुसार पत्नी की दगाबाजी और पिता की करतूत से वह शर्मिंदा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ससुर और बहू को आपत्तिजनक हालत में देखा था इन दोनों को समझाया भी गया था, लेकिन दोनों नहीं माने। घटना पिछली रात की है। बेलखेड़ा टीआई सुजीत श्रीवास्तव ने मुताबिक गोकलाहार गांव निवासी अर्जुन सिंह लोधी ने पुलिस को दोनों हत्याओं की की सूचना दी थी, उसने बताया कि उसके भतीजे संतोष लोधी (35) ने गोकलाहार गांव से एक किमी पहले खेत में बने मकान में शुक्रवार की देर रात अपने पिता और पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची बेलखेड़ा पुलिस ने देखा कि संतोष लोधी रक्तरंजित कुल्हाड़ी लेकर घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। घर के अंदर पुलिस पहुंची तो एक कमरे में बिस्तर पर पिता अमान सिंह लोधी (65) लहूलुहान हालत में तथा फर्श पर कविता लोधी (32) खून से लथपथ हालत में पड़ी थी। पूरे कमरे में खून बिखरा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि संतोष लोधी और कविता लोधी की शादी 15 साल पहले हुई थी। उनकी 11 साल का बेटा और 8 साल की बेटी है। पिता के खूनी खेल का मंजर देख दोनों सन्न हैं पड़ोस में रहने वाले संतोष लोधी के चाचा अर्जुन लोधी दोनों बच्चों को अपने घर ले गए। हत्या के बाद संतोष ने भी चाचा को इसकी सूचना दी और हत्या की वजह बताया। बोला कि पत्नी व पिता को बहुत समझाया था, लेकिन दोनों नहीं माने। बेलखेड़ा पुलिस ने कुल्हाड़ी और आरोपी के खून से सने कपड़े जब्त कर लिए हैं। दोनों शवों शनिवार को शहपुरा में पीएम हुआ।
Created On :   3 July 2021 3:16 PM IST