- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के पुत्र की...
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के पुत्र की पिटाई के बाद थाने में हंगामा - आरोप-प्रत्यारोप के बाद दोनों पक्ष समझौते को राजी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र में बीती रात एक रिटा. पुलिस अधिकारी के पुत्र का क्षेत्र में ही कबाड़ का कारोबार करने वाले कुछ लोगों से विवाद हो गया था। जानकारों के अनुसार िववाद के चलते कबाड़ कारोबारियों की भीड़ जमा हो गयी और रिटा. पुलिस अधिकारी के पुत्र की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे उसका सिर फूट गया। इस घटना को लेकर घंटों थाने में हंगामा होता रहा बाद में दोनों पक्षोंं में सुलह हो गयी और मामला दर्ज नहीं कराया गया है। सूत्रों के अनुसार शहर में पदस्थ रहे एक तेज तर्रार रिटा. राजपत्रित अधिकारी का पुत्र अपने कुछ साथियों के साथ बीती रात तैयब अली पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। उसी दौरान उसका लेन-देन की बात को लेकर कबाड़ का कारोबार करने वाले एक नामी परिवार के सदस्य से विवाद हो गया। विवाद के बाद कुछ ही देर में ओमती व गुरंदी क्षेत्र के कबाड़ कारोबारी एकत्र हो गये और रिटा. पुलिस अधिकारी के पुत्र से जमकर मारपीट की। सूत्रों के अनुसार झगड़े के बाद दोनों पक्ष थाने पहुँच गये और वहाँ पर हंगामा चलता रहा। सुबह रिटा. अधिकारी के थाने पहुँचने के बाद पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
नहीं दर्ज कराई एफआईआर
बीती रात ओमती क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी। घटना के बाद पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने लेकर आई थी। थाने में दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने के बाद एफआईआर दर्ज नहीं कराई गयी है।
-एसपीएस बघेल, टीआई
Created On :   21 Dec 2020 2:56 PM IST