- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कड़े रुख के बाद बेटों ने लौटाई पिता...
कड़े रुख के बाद बेटों ने लौटाई पिता के पीएफ की रकम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद बेटों ने अपने बुजुर्ग पिता की मर्जी के खिलाफ निकाले गए प्रोबिडेंड फंड(पीएफ) खाते से निकाले गए पैसे को वापस लौटाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। बेटों के दुर्व्यावहार से तंग आकर पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में पिता ने दावा किया था कि उसके बेटे व बहू उसके साथ अशिष्ट बरताव कर रहे है। बेटों ने उसकी मर्जी के बिना उनका पीएफ खाता बंद कर उसमें से 34 लाख रुपए निकाल लिए है। इसके साथ ही मेरे डिमेट खाते से मेरे शेयर भी स्थनांतरित कर लिए गए है। पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने बेटों को पिता के पीएफ के खाते से निकाली गई रकम को जमा करने व पिता का घर खाली करने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के तहत बेटों ने पैसों को वापस लौटाने की प्रक्रिया की शुरुआत की है।
न्यायमूर्ति गौतम पटेल व न्यायमूर्ति माधव जामदार की खंडपीठ के सामने जब दोबारा पिता की याचिका सुनवाई के लिए आयी तो बेटों की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल 14 लाख रुपए का कुल डिमांड ड्राफ्ट लेकर के आए है। शेष 20 लाख रुपए जमा करने के लिए उन्हें थोडे दिनों का समय दिया जाए। मेरे मुवक्किल ने अपने पिता का नया डिमैट खाता भी खोल दिया है। जल्द ही इस खाते में शेयर स्थनांतरित कर दिए जाएगे। इसके अलावा मेरे मुवक्किल ने अपने पिता के कार्यालय की चाभी भी कोर्ट में जमा कर दी है। इन बातों को जानने के बाद खंडपीठ ने याचिका पर अगली सुनवाई 17 जनवरी 2021 तक के लिए स्थगित कर दी।
Created On :   19 Dec 2021 2:21 PM IST