- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राऊत साहब अगर मेरे आरोप झूठ होंगे...
राऊत साहब अगर मेरे आरोप झूठ होंगे तो एक नहीं दो जूतों से मारना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी में शामिल होने के बाद से शिवसेना और भाजपा के नेताओं में एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप का अनवरत सिलसिला जारी है। मंगलवार को राज्यसभा सदस्य एवं शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा लगाए गए आरोपों से तिलमिलाए भाजपा नेता किरीट सोमैया ने भी बुधवार को यहां राऊत पर पलटवार किया। सोमैया ने अपने हाथ में चप्पल उठाकर कहा कि रश्मि उद्धव ठाकरे के 19 बंगलों के संबंध में दिए सबूत अगर झूठ होंगे तो राउत अपने जूते से क्यों, मै ही उन्हें अपना जूता मुझे मारने के लिए दूंगा।
सोमैया ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि 19 बंगलों के बारे में मैंने जो दस्तावेजी सबूत दिए है उसके बारे में राऊत ने रश्मि उद्धव ठाकरे को पूछना चाहिए कि वह सही है या गलत। रश्मि ठाकरे यदि यह कहें कि बंगले का प्रॉपर्टी टैक्स उन्होंने जमा नहीं किया है, कोई आवेदन नहीं किया था, ग्राम पंचायत ने बंगले उनके नाम पर नहीं किए है। किरीट सोमैया ने इस मामले में संबंधित जिलाधिकारी को कोई शिकायत नहीं की है तो राऊत मुझे एक नहीं दो जूतों से मारे।
भाजपा नेता ने कहा कि संजय राउत कहते है कि मीडिया को अलिबाग के उस जगह पर ले जाता हूं और अगर वहां बंगले दिखे तो वे माफी मांग लेंगे, नहीं दिखे तो सोमैय्या को जूतों से मारुंगा। सोमैय्या सवाल के सहजे में कहते है कि यह उन्हें मारने की बात है या राऊत रश्मि ठाकरे को लेकर कह रहे है? सोमैय्या ने जोर देकर कहा कि 12 नवंबर 2020 को 19 बंगलों का प्रॉपर्टी टैक्स ग्रामपंचायत में रश्मि ठाकरे ने जमा किया है, मैने नहीं। ऐसे में राउत साहब जूते से किसे मारेंगे, ऐसा सवाल भी उन्होंने उपस्थित किया।
सोमैया ने कहा कि राउत के विरुद्ध कुछ आरोप लगे थे तब ठाकरे और उनके परिवार ने उनका साथ नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि सभी यह तथ्य जानते हैं कि उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे ने 19 बंगले विवाद के संबंध में रायगढ़ जिले की कोरलाई ग्राम पंचायत से लिखित में माफी मांगी थी, लेकिन शिवसेना नेता संजय राउत ने 19 बंगलों का मुद्दा इसलिए उठाया क्योंकि वह रश्मि ठाकरे का पत्र सार्वजनिक करना चाहते
Created On :   16 Feb 2022 10:08 PM IST