- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पोर्टल पर त्रुटिहीन जानकारी अपलोड...
पोर्टल पर त्रुटिहीन जानकारी अपलोड करने एसपी ने दी ट्रेनिंग

डिजिटल डेस्क, सतना। सीसीटीएनएस में जिले की रैंकिंग को टॉप टेन में तीसरे स्थान पर लाने के बाद अब पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने छोटी-छोटी कमियों को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित कर दिया है। इसी सिलसिले में सोमवार दोपहर को जिले के सभी थानों के प्रमुख विवेचकों, मुंशियों और आरक्षकों की मीटिंग लेकर जरूरी निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि पोर्टल पर सम्मन-वारंट, केस डायरी समेत आवश्यक कार्रवाइयों की जानकारी अपलोड करते समय कई बार मानवीय अथवा तकनीकी त्रुटि से समस्या खड़ी हो जाती है, जिस पर रोक लगाया जाना अनिवार्य है। कुछ थानों में नेटवर्क की कमी से परेशानी होती है, जिसे शीघ्र दूर किया जाएगा।
बढ़ाएं विवेचना की रफ्तार-
मीटिंग में उन 20 विवेचकों को भी बुलाया गया था, जिनको पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आईपैड उपलब्ध कराए गए थे, ताकि घटना से लेकर पूरी विवेचना की जानकारी उसमें अपलोड कर सकें और डिजिटल चार्जशीट न्यायालय में पेश की जा सके। लेकिन अधिकांश विवेचक आईपैड के इस्तेमाल में रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में एसपी ने सख्त हिदायत देकर काम में तेजी लाने की बात कही। आने वाले कुछ सालों में एफआईआर से लेकर चार्जशीट तक कम्प्यूटर, लैपटॉप और आईपैड पर ही लिखी जाएगी। ऐसे में अभी से तैयारी बेहद जरूरी है।
Created On :   3 May 2022 2:07 PM IST












