- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सपा नेता के भाई की दबंगई
सपा नेता के भाई की दबंगई

डिजिटल डेस्क,सतना. मैहर के विवेक नगर में एक परिवार अपनी ही जमीन पर मकान नहीं बना पा रहा है। उसका कहना है कि सपा नेता रामनिवास उरमलिया का भाई उसके साथ अभद्र बर्ताव कर मकान नहीं बनाने दे रहा है, और उसके आधे बन चुके मकान को जेसीबी की मदद से गिरा दिया। जानकारी के मुताबिक मैहर के विवेक नगर में सुदामा प्रसाद गुप्ता तनय बालगोविंद गुप्ता अपने प्लॉट पर मकान बनवा रहे थे। इसी बीच सपा नेता रामनिवास उरमलिया का भाई श्रीधर अपने कुछ साथियों के साथ जेसीबी मशीन लेकर वहां आ गया। श्रीधर ने गुप्ता परिवार के साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि वह यहां घर नहीं बना सकता। विरोध करने पर श्रीधर ने जेसीबी की मदद से वहां खड़े तीन पिलर गिरा दिए। दोबारा मकान बनाने की कोशिश करने पर जान से मारने की धमकी दी। दरअसल भेड़ा निवासी सपा नेता रामनिवास उरमलिया का घर भी सुदामा प्रसाद के खाली पड़े प्लॉट के पास ही है। पुलिस में मामले की शिकायत के बाद सपा नेता के भाई श्रीधर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Created On :   6 July 2017 9:26 AM IST