- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नशे के खिलाफ कार्यवाही में पिछडऩे...
नशे के खिलाफ कार्यवाही में पिछडऩे पर थाना प्रभारियों को एसपी की फटकार।

डिजिटल डेस्क, सतना। पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने सोमवार शाम को मैराथन क्राइम मीटिंग में अपराधों की समीक्षा करते हुए कार्रवाइयों में पिछड़ रहे थाना प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई, तो आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी समुदायों से जन संवाद कर रैली और जुलूस के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा रखने की हिदायत दी। शाम 6 से रात 10 बजे तक चली इस मीटिंग में एसपी ने राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों से रूबरू होकर सवाल-जवाब किए। एसपी ने महिलाओं और बालक-बालिकाओं की जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियान व कायदे-कानूनों से अवगत कराने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में शिविर आयोजित करने पर जोर दिया, तो साइबर क्राइम के प्रति भी आमजन को सतर्क करने की दिशा में प्रयास करने की बात कही।
स्प्रिट से शराब बनाने वालों को करें चिन्हित-
अवैध शराब, गांजा और मेडिकल नशे के खिलाफ कार्रवाइयों में पीछे रहने पर थाना व चौकी प्रभारियों को फटकार लगाई, तो अन्य थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था एवं अपराधों के निराकरण में पिछडऩे पर आडे हाथों लिया। बाहर से चोरी-छिपे स्प्रिट की तस्करी कर अवैध शराब भी बनाने की शिकायतें मिली हैं, जो कई बार जहरीली होकर जानलेवा हो सकती हैं। ऐसे में आबकारी अमले के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाएं और हाइवे के होटल-ढाबों की भी तलाशी ली जाए।
माफिया पर रहम नहीं-
मीटिंग में एसपी ने दो टूक कहा कि शराब, गांजा, जमीन, खनिज समेत माफिया को चिन्हित कर सख्ती से कार्यवाही की जाए, तो सूदखोरी, चिटफंड फ्राड और आर्थिक धोखाधड़ी के मामलों में गंभीरता से जांच कर अपराधियों पर निकाल सकें। इसके साथ ही गुंडे-बदमाशों, आदतन अपराधियों के अवैध कब्जों को चिन्हित कर गिराने की कार्यवाही में तेजी लाएं। कई बदमाशों ने सरकारी जमीनों पर कब्जे कर होटल-ढाबे खोल रखे हैं, जिनको तोड़ा जाना चाहिए। वहीं शराब की अवैध बिक्री और पैकारी की शिकायतों पर अपराध दर्ज करने से पहले जांच कर हकीकत का पता लगाएं। कई बार लाइसेंसी ठेकेदार अपने फायदे के लिए विरोधियों को फंसाने से बाज नहीं आते।
ये रहे मौजूद-
मीटिंग में एएसपी सुरेन्द्र जैन, सीएसपी, चित्रकूट की प्रभारी एसडीओपी प्रभा किरण किरो, नागौद के एसडीओपी मोहित यादव, हेड क्वार्टर डीएसपी ख्याति मिश्रा, ट्रैफिक इंचार्ज सत्यप्रकाश मिश्रा समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
Created On :   26 April 2022 12:21 PM IST












