एसपी ने लिया देवी पंडालों की सुरक्षा का जायजा , पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई

SP took stock of security of Devi pandals, encouraged police personnel
एसपी ने लिया देवी पंडालों की सुरक्षा का जायजा , पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई
व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती एसपी ने लिया देवी पंडालों की सुरक्षा का जायजा , पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । सप्तमी/ अष्टमी की रात को पुलिस अधीक्षक  जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा  थाना ओमती, मदन महल, गोरखपुर, गढा, लॉर्डगंज,  कोतवाली , विजय नगर, माढ़ोताल, गोहलपुर, हनुमानताल क्षेत्र  में भ्रमण  करते हुए लगाई गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से  चर्चा कर हौसला अफजाई करते हुए सभी को अच्छी ड्यूटी के लिए बधाई दी एवं कहा कि आप सभी बहुत ही अच्छी तरह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि कल से मां दुर्गा जी का विसर्जन होना प्रारंभ हो जावेगा ।  19 अक्टूबर को ईद मिलाद उन-नबी पर्व है जिसे ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता  एवं सावधानी बरतने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने हेतु  हेतु  निर्देशित किया,  साथ ही भ्रमण के दौरान समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए शासन की गाइड लाइन का पालन कराने हेतु अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि  आपके द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में  समिति के 2 सदस्य 24 घंटे राउंड द क्लॉक अनिवार्य रूप से  मौजूद रहेंगे, पंडाल में एक रजिस्टर रखा जावेगा, उक्त रखे गए रजिस्टर में रात्रि में सभी पेट्रोलिंग मोबाइल एवं  रात्रि गश्त अधिकारी तथा रात्रि संभागीय गश्त थाना प्रभारी समय-समय पर चेक कर पंडालों में समिति के सदस्य मौजूद है कि नहीं रखे गए रजिस्टर में  हस्ताक्षर करते हुए टीप दर्ज करेंगे । आपने भ्रमण के दौरान दुर्गा उत्सव समितियों में निर्देशानुसार रखे गए रजिस्टर को चैक किया एवं स्वयं हस्ताक्षर भी किए।
 

Created On :   13 Oct 2021 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story