ट्रेनों में मसाज सुविधा शुरु करने का प्रस्ताव हो गया रद्द, विरोध के बाद पलटा फैसला 

Spa facility in trains has been canceled by railway after controversy
ट्रेनों में मसाज सुविधा शुरु करने का प्रस्ताव हो गया रद्द, विरोध के बाद पलटा फैसला 
ट्रेनों में मसाज सुविधा शुरु करने का प्रस्ताव हो गया रद्द, विरोध के बाद पलटा फैसला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विरोध के बाद पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर से छूटने वाली ट्रेनों में यात्रियों के सिर और पैरों की मसाज सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को वापस लेने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर द्वारा शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इंदौर स्टेशन से शुरू होने वाली रेलगाड़ियों में यात्रियों के सिर-पैर की मसाज सेवाएं शुरू करने का प्रस्ताव पश्चिम रेलवे के रतलाम डिविज़न द्वारा प्रस्तावित किया गया था। जैसे ही यह प्रस्ताव पश्चिम रेलवे के उच्च अधिकारियों के ध्यान में आया, गाड़ियों में मसाज सेवा शुरू करने के इस प्रस्ताव को वापस लेने का निर्णय लिया गया। 

उल्लेखनीय है कि आवश्यक यात्री सुविधाओं के बारे में विविध सुझाव विभिन्न जन और यात्री प्रतिनिधियों द्वारा  दिये जाते रहे हैं। पश्चिम रेलवे अपने उपभोक्ताओं द्वारा दिये गये सभी सुझावों का हमेशा सम्मान करती है और उनके उपयुक्त सुझाव भी समय-समय पर लागू किये जाते हैं। साथ ही पश्चिम रेलवे बड़े पैमाने पर सार्वजनिक प्रतिनिधियों, रेलवे उपभोक्ताओं और जनता के सकारात्मक सुझावों की सराहना भी करती है।

गौरतलब है कि ट्रेनों में मसाज की सुविधा उपलब्ध कराने की खबरे सामने आने के बाद इंदौर से भाजपा सांसद शंकर लालवानी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया था। महाजन ने रेलमंत्री पियुष गोयल को पत्र लिख कहा था कि इससे महिला यात्री असहज हो सकती हैं। 

Created On :   16 Jun 2019 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story