- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नाशिक में छात्राओं के छात्रावास के...
नाशिक में छात्राओं के छात्रावास के लिए उपलब्ध कराई जाएगी जगह
डिजिटल डेस्क, मुंबई. नाशिक के शासकीय अध्यापक विद्यालय की छात्राओं के लिए छात्रावास के लिए किराए की जगह देने के लिए करार करने को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। नाशिक में छात्राओं का सरकारी छात्रावास जिस जगह पर है उस जगह पर 2485 वर्ग मीटर क्षेत्र सरकार के कब्जे में है। उस स्थल पर नया छात्रावास बनाने के लिए 1190 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्माण कार्य जमीन मालिक को करना होगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा विभाग की 582 वर्ग मीटर जमीन अस्थायी रूप से जमीन मालिक को उपलब्ध करा दी जाएगी।
सफाई कर्मचारियों को लेकर मंत्रिमंडल उपसमिति
राज्य में सफाई कर्मचारियों के आश्रितों के अधिकारों को लागू करने को लेकर राज्य मंत्रिमंडल की उपसमिति बनाने को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। सफाई कामगारों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति और काम के तरीके का अध्ययन करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने विभिन्न समितियों का गठन किया था। सफाई कर्मचारियों का जीवन स्तर ऊंचा करने के लिए लाड समिति की सिफारिशों के अनुसार आश्रितों के अधिकारों को लागू करने के निर्देश दिए गए थे। अब इस समिति की सिफारिशों के अध्ययन करके फैसला लेने के लिए मंत्रिमंडल उपसमिति बनाने का फैसला लिया गया है।
Created On :   21 Sept 2022 9:05 PM IST