सेकेंड डोज लगवाने विशेष अभियान, फिर भी नहीं आए हितग्राही

Special campaign to get second dose, yet the beneficiaries did not come
सेकेंड डोज लगवाने विशेष अभियान, फिर भी नहीं आए हितग्राही
सेकेंड डोज लगवाने विशेष अभियान, फिर भी नहीं आए हितग्राही

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिले में शनिवार और रविवार को कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए विशेष अभियान चलाया गया, लेकिन टीकाकरण, फीका ही रहा। शनिवार को 24 केंद्रों पर जहाँ 41 फीसदी टीके लगे, वहीं रविवार को 55 केंद्रों पर 31 फीसदी ने ही वैक्सीन लगवाई। 11 हजार 700 के लक्ष्य के मुकाबले 3 हजार 597 टीके ही लग सके। सबसे खराब आँकड़ा शहर में 45 प्लस कैटेगरी में बनाए गए 19 केंद्रों का रहा, जहाँ 5 हजार 700 के मुकाबले के केवल 953 लोगों ने ही टीका लगावाया। इधर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी आज से एक बार फिर वृहद वैक्सीनेशन की है। शहरी क्षेत्र में 80 केंद्रों पर टीके लगेंगे, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर पर केंद्र बनाए गए। आज 45 प्लस कैटेगरी के साथ-साथ 18 प्लस कैटेगरी में भी टीके लगेंगे।  
सफाई संरक्षकों ने लगवाई दूसरी डोज
शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने नगर निगम प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। निगमायुक्त संदीप जीआर की पहल पर नगर निगम में मुख्यालय परिसर में आयोजित टीकाकरण शिविर में रविवार के दिन 132 नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाई, जिनमें से 110 सफाई संरक्षकों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगी। शिविर का निरीक्षण जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने किया। सोमवार को भी ननि परिसर में टीकाकरण होगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, एएचओ अनिल बारी आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   14 Jun 2021 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story