ईडी ने किया ऋषिकेश को अग्रिम जमानत देने का विरोध 

Special Court - ED opposes grant of anticipatory bail to Rishikesh
 ईडी ने किया ऋषिकेश को अग्रिम जमानत देने का विरोध 
 विशेष अदालत  ईडी ने किया ऋषिकेश को अग्रिम जमानत देने का विरोध 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के चलते उनके बेटे ऋषिकेश को निशाना बनाया जा रहा है। जबकि ऋषिकेश की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। उनके पास मामले से जुड़ी कोई आपाराधिक कमाई नहीं है। ईडी ने उनके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया है। सोमवार को ऋषिकेश की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम चौधरी व वकील अनिकेत निकम ने मुंबई की विशेष अदालत में यह दावा किया। कोर्ट में ऋषिकेश के अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई चल रही है। पूर्व गृहमंत्री देशमुख मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार हो चुके है। और फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। 

चौधरी ने कहा कि ईडी ऋषिकेश की उस समय की भूमिका की भी जांच कर रही है, जब मेरे मुवक्किल के पिता अनिल देशमुख राज्य के गृहमंत्री नहीं थे। मेरे मुवक्किल ईडी के सामने हाजिर होने को तैयार हैं। बशर्ते उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम राहत प्रदान की जाए। मेरे मुवक्किल को बेवजह इस मामले में निशाना बनाया गया है। वे पूरी तरह से जांच में सहयोग करने को राजी हैं। मेरे मुवक्किल की कोई आपराधिक पृषठभूमि नहीं है। इसलिए वे राहत पाने के हकदार हैं। ईडी ऋषिकेश को तीन समन जारी कर चुकी है। लेकिन वे एक बार भी जांच एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हुए है।

न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने इन दलीलों को सुनने के बाद जमानत आवेदन पर सुनवाई 9 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। अभी तक ईडी ने अपना पक्ष कोर्ट में नहीं रखा है। हालांकि ईडी ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर ऋषिकेश की जमानत का विरोध किया है और दावा किया है कि ऋषिकेश अपने पिता के साथ मनी लांड्रिंग में सक्रिय रुप से शामिल थे। इसलिए उन्हें गिरफ्तारी से राहत न दी जाए। कोर्ट से फिलहाल ऋषिकेश को कोई अतंरिम राहत नहीं मिली है। 

Created On :   6 Dec 2021 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story