विशेष अदालत ने मंत्री मलिक की न्यायिक हिरासत 6 मई तक बढ़ाई

Special Court - Minister Maliks judicial custody extended till May 6
विशेष अदालत ने मंत्री मलिक की न्यायिक हिरासत 6 मई तक बढ़ाई
सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत विशेष अदालत ने मंत्री मलिक की न्यायिक हिरासत 6 मई तक बढ़ाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। शीर्ष अदालत ने मामले में हस्तक्षेप करने से यह कहते हुए इंकार कर दिया है कि मलिक के खिलाफ जांच अभी प्रारंभिक चरण में है।जस्टिस डी वाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष शुक्रवार को सुनवाई हुई। मलिक की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने दलील दी कि जिस पीएमएलए एक्ट के तहत ईडी ने मलिक के खिलाफ कार्रवाई की है, वह 2005 में अस्तित्व में आया है और लेनदेन वर्ष 2000 से पहले का है। ऐसे में उनके खिलाफ पहले के मामले में केस नहीं बनता और उनकी गिरफ्तारी गैरकानूनी है। इस पर पीठ ने कहा कि मामले में जांच अभी प्रारंभिक चरण में है। लिहाजा वह बॉम्बे हाईकोर्ट के 15 मार्च के आदेश में दखल नहीं देंगे। लेकिन नवाब मलिक ट्रायल कोर्ट में अपने कानूनी उपचार का उपयोग कर सकते है।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नवाब मलिक को गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में 23 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया थी। इसके बाद कोर्ट ने मलिक को ईडी की हिरासत में भेज दिया था। विशेष न्यायालय के इस आदेश को मलिक ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के माध्यम से बॉम्बे हाईकोर्ट में यह कहते हुए चुनौती दी थी कि उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध है। लिहाजा उन्हें तत्काल रिहा किया जाए, लेकिन हाईकोर्ट ने मामले में 15 मार्च को हुई सुनवाई में उन्हें राहत देने से इंकार कर दिया था। इसके खिलाफ मलिक ने गत 2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

उधर मुंबई की विशेष अदालत ने मनीलांड्रिग व माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों से कथित संबंधों से जुड़े मामले में आरोपी राज्य के मंत्री नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत को 6 मई तक के लिए बढा दिया है। शुक्रवार को मलिक को विशेष आरएन रोकडे के सामने पेश किया गया। आरोपी मलिक की न्यायिक हिरासत 22 अप्रैल को खत्म हो रही थी इसलिए न्यायाधीश ने उनकी हिरासत को 6 मई तक के लिए बढा दिया।  गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने आरोपी के खिलाफ इस मामले को लेकर पांच हजार पन्नों का आरोपपत्र दायर किया था।  ईडी ने आरोपी मलिक को मनी लांड्रिग के आरोप में 23 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया था। तब से मलिक इस मामले में जेल में है। ईडी ने मलिक की कई संपत्तियों को भी जब्त किया है।  

 

Created On :   22 April 2022 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story