- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए होगी...
मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए होगी ग्राम सभा की विशेष बैठक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए 16 नवंबर को ग्राम पंचायतों की एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन होगा। गांवों के नागरिकों को मतदाता सूची में नाम का पंजीयन करने, नाम में संशोधन और नाम हटाने आदि प्रक्रिया सुलभ रूप से पहुंचाने के लिए विशेष ग्रामसभा की बैठक बुलाई जाएगी। सोमवार को राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार ग्रामसभा की बैठक में नागरिक मतदाता सूची को देख सकेंगे। साथ ही बैठक में मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। मतदाता सूची में पंजीयन को लेकर नागरिकों को आपत्ति होने और पंजीयन में संशोधन करने के लिए फार्म उपलब्ध कराया जाएगा। जिन मतदाताओं की मौत हो चुकी है। स्थायी रूप से स्थलांतरित मदताताओं और विवाह के गांव से बाद बाहर गई महिलाओं का नाम मतदाता सूची से हटाया जाएगा। जिन नागरिकों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 साल पूरी हो रही है ऐसे नागरिकों को नए मतदाता के रूप में पंजीयन किया जाएगा। ग्रामसेवक अथवा संबंधित गांव के मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारी (बीएलओ) नागरिकों को आवेदन फार्म भरने में मदद करेंगे। नागरिकों को बीएलओ का नाम और मोबाइल क्रमांक उपलब्ध करना होगा। इस काम में गांवों के कर्मचारी और पटवारी को सहयोग करना होगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को विशेष ग्रामसभा की बैठक हर ग्राम पंचायत में आयोजित कराना होगा।
Created On :   25 Oct 2021 7:23 PM IST