- क्रिकेटर युवराज सिंह समेत मशहूर लोगों को हाईकोर्ट की नसीहत, कहा- सोच-समझकर बोलें
- नरेंद्र मोदी मुझे नहीं डरा सकते हैं, इसका एकमात्र कारण है कि मैं भ्रष्ट नहीं हूं: राहुल गांधी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'मन की बात'
- चिराग पासवान ने खुद को बताया शबरी का वंशज, राम मंदिर के निर्माण के लिए दिए 1.11 लाख रुपये
- असम: कांग्रेस नेतृत्व वाले महागठबंधन का हुआ विस्तार, बीपीएफ और राजद शामिल
युवाओं के लिए खासदार क्रीड़ा महोत्सव बहुत बड़ा अवसर - बबिता फोगाट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी की संकल्पना "खासदार क्रीड़ा महोत्सव' के तीसरा संस्करण का रंगारंग आगाज धंतोली स्थित यशवंत स्टेडियम में हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता बबिता कुमारी फोगाट ने कहा कि नागपुर के युवाओं के लिए खासदार क्रीड़ा महोत्सव बहुत बड़ा अवसर है। युवा खिलाड़ियों को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को सुझाव देते हुए कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत करो और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ो।
बेटियों को धाकड़ बनाना जरूरी है, माता-पिता सहयोग करें :
बबिता कुमारी ने कहा कि वर्तमान की प्रतिस्पर्धा से लड़ने के लिए बेटियों को धाकड़ बनाना जरूरी है। उन्होंने इसके लिए परिजनों से अपने बच्चों को सहयोग करने की अपील की है। बबिता ने युवाओं को सतर्क करते हुए कहा,"हार को कभी गले नहीं लगाना और जीत को कभी सिर पर नहीं चढ़ाना'। आज के समय में सफलता का यह ही मूल मंत्र है।
सच्चा इंसान बनने में खेल की अहम भूमिका : सनी देओल
अभिनेता व सांसद सनी देओल ने कहा कि एक अच्छा और सच्चा इंसान बनने के लिए खेल का अहम योगदान होता है। खेल लाेगों को जोड़ता है और यहां मौजूद हजारों की संख्या इस बात का प्रमाण है। खेल में हार-जीत मायने नहीं रखते, इसमें भागीदारी ही सबसे महत्वपूर्ण होता है। शरद केलकर ने भी अपनी बात रखी। महापौर संदीप जोशी ने क्रीड़ा महोत्सव की संपूर्ण जानकारी दी।
मार्च-पास्ट से अतिथियों को सलामी
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता बबिता कुमारी फोगाट ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए क्रीड़ा महोत्सव का उद्घाटन किया। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर गुरुदास राऊत ने क्रीड़ा ज्योत को मंच तक पहुंचाया। वहीं विश्व कैरम चैंपियन इरशाद अहमद ने क्रीड़ाध्वज का आरोहण किया। उपरांत इसमें भाग ले रहे विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने बीआरए मुंडले और भोसला मिलिटरी स्कूल के बैंड की धुन पर मार्च-पास्ट की मदद से अतिथियों को सलामी दी। बबिता कुमारी ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। इस दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के विद्यार्थियों ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। न्यू इंग्लिश हाईस्कूल के बच्चों ने मल्लखंब, अमित हाईस्कूल के छात्रों ने योगा और छावा क्रीड़ा मंडल के युवाओं ने फायर रिंग के करतब दिखाए।
लाखों युवा खेल के माध्यम से मैदान पर बहाएं पसीना
केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि मेरा सपना है कि हर सुबह नागपुर के लाखों युवा मैदान पर खेल के माध्यम से पसीना बहाएं। स्वामी विवेकानंद का आदर्श लेकर युवा आगे बढ़ें और नागपुर के साथ देश की प्रगति के लिए विशेष योगदान दें। उन्होंने कहा कि क्रीड़ा महोत्सव के तीसरे संस्करण में खिलाड़ियों की भागीदारी निश्चित ही हम सभी को प्रोत्साहित कर रहा है। यह आने वाले समय में और व्यापक रूप से आयोजन होगा। जिस तरह खेलो इंडिया में प्रतिभावान खिलाड़ी खेलते हैं, उसी तरह यह खेलो नागपुर क्रीड़ा महोत्सव है, जिसमें आप सभी की भागीदारी और योगदान अहम है।
चारदीवारी में बंद युवाओं को खेल के मैदान तक लाना लक्ष्य
राज्य के क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार ने इस अवसर पर कहा कि आज के युवा खुद को चारदीवारी में फेसबुक और इंटरनेट से कैद कर लिया है। उन्हें इससे बाहर निकालना होगा। राज्य के खेलमंत्री होने के नाते मुझसे जितना बन पड़ेगा, मैं उससे ज्यादा करने की कोशिश करूंगा।
ये थे उपस्थित
नागपुर के महापौर व क्रीड़ा महोत्सव के संयोजक संदीप जोशी की अध्यक्षता में हुए उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय मंत्री व नागपुर के सांसद श्री गडकरी, राज्य के क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार, अभिनेता से नेता बने सनी देओल, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी विवेक सुहाग, अभिनेता शरद केलकर, राज्यसभा सांसद डॉ. विकास महात्मे, पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, डॉ. परिणय फुके, पूर्व विधायक सुलेखा कुंभारे, सुधाकरराव देशमुख, डॉ. मिलिंद माने आदि उपस्थित थे।
कमेंट करें
ये भी पढ़े
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।