विशेष शिक्षकों को मिलेगा 1500 रुपए का मानधन 

Special teachers will get honorarium of 1500 rupees
विशेष शिक्षकों को मिलेगा 1500 रुपए का मानधन 
लाभ विशेष शिक्षकों को मिलेगा 1500 रुपए का मानधन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने समग्र शिक्षा के उपक्रम के अंतर्गत कार्यरत 1786 विशेष शिक्षकों को पुराने और नए मानधन के बीच के अंतर की प्रति महीने की 1500 रुपए वितरित करने को मंजूरी दी है। सरकार ने साल 2021-22 में विशेष शिक्षकों के मानधन के लिए 3 करोड़ 21 लाख 48 हजार रुपए उपलब्ध कराने को स्वीकृति दी है। यह निधि मुंबई स्थित महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षा परिषद को प्रदान की जाएगी। शुक्रवार को राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार समग्र शिक्षा के तहत विकलांगों को प्राथमिक शिक्षा के लिए विशेष शिक्षकों को साल 2017-18 में प्रति महीने 21 हजार 500 रुपए मानधन मंजूर हुआ था। लेकिन समग्र शिक्षा के संशोधित प्रारूप के तहत साल 2018-19 से विशेष शिक्षकों का मानधन 20 हजार रुपए तय किया गया। इस कारण विशेष शिक्षकों को हर महीने 1500 रुपए कम मानधन मिल रहा है। इसके मद्देनजर राज्य मंत्रिमंडल ने 16 जुलाई 2019 ने विशेष शिक्षकों को कम किए गए 1500 रुपए के मानधन वितरित करने का फैसला लिया था। इसके अनुसार सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने शासनादेश जारी किया है। 

 

Created On :   10 Dec 2021 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story