शराब, जुआ अड्डे पर विशेष दल का छापा, तीन जुआरी गिरफ्तार

Special team raids on liquor, gambling base, three gamblers arrested
शराब, जुआ अड्डे पर विशेष दल का छापा, तीन जुआरी गिरफ्तार
अकोला शराब, जुआ अड्डे पर विशेष दल का छापा, तीन जुआरी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में कार्यान्वित विशेष दल प्रमुख विलास पाटील ने अकोट फैल पुलिस थाने की सीमा में गस्त लगा रहे थे। इसी बीच उन्हें गुप्त जानकारी मिली कि परिसर में अवैध रूप से शराब तथा जुआ खेला जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर दल ने छापामार कार्रवाई कर 48 हजार 60 रूपए का माल जब्त कर लिया। दल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। घटना की जांच पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम के मार्गदर्शन में दल कर रहा है। 

तीन जुआरी गिरफ्तार 

विशेष दल को गुप्त जानकारी मिली कि अकोट फैल पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले नूर नगर मदरसा परिसर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर दल ने कार्रवाई करते हुए 47 वर्षीय विनोद अनिल लाहोरे, 35 वर्शीय गौतम भाऊराव लोणारे, 21 वर्षीय सोहिल शेख शेख जमील को गिरफ्तार कर उनके पास से 2060 रूपए 52 ताश पत्ते जब्त कर लिया। आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया।

दुपहिया वाहन पर शराब ले जाता पकड़ाया 

विशेष दल को जानकारी मिली कि एक युवक अकोट स्टैंड से गांधी ग्राम की ओर दुपहिया वाहन पर शराब लेकर जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर दल ने आपातापा नाका के पास जाल बिछाकर वाहन चालक को रोक लिया। वाहन चालक गुलजार पुरा निवासी 42 वर्षीय नितेश दशरथ गोरले की जांच करने पर उसके पास से 111 देशी शराब की बोतल मूल्य 2 हजार की मिली। दल ने शराब व दुपहिया वाहन समेत 46 हजार का माल जब्त कर लिया। दल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। 

 

Created On :   7 Dec 2021 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story