- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आतंकी हमले की धमकी के बाद सतर्क हुई...
आतंकी हमले की धमकी के बाद सतर्क हुई पुलिस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पैगम्बर मोहम्मद साहब को लेकर भाजपा के निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान के मद्देनजर आतंकी संगठन अलकायदा द्वारा दिए गए आतंकी हमले की धमकी को लेकिन मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है। मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने महानगर में सुरक्षा के चाकचौबंद रखने के लिए आला पुलिस अधिकारियों के साथ पिछले दो दिनों से लगातार बैठक कर रहे हैं। गुरूवार को भी किसी भी हमले या अप्रिय घटना से निपटने की रणनीति बनाने के लिए मुंबई पुलिस मुख्यालय में महानगर के आलाअधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने चर्चा की। अलकायदा ने देश के जिन शहरों में आतंकी हमले की चेतावनी दी है उनमें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी शामिल है। मुंबई पहले भी आतंकियों के निशाने पर रही है इसलिए मुंबई पुलिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहती। इसके अलावा 14 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई आने वाले हैं इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर भी पांडे ने पुलिस के अधिकारियों से चर्चा की। चर्चा में संयुक्त पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त के साथ विभिन्न युनिट के प्रमुखों को बुलाया गया था। खासकर पुलिस उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने विभागों के पुलिस स्टेशनों में बनाए गए एंटी टेरर सेल को सतर्क रहने को कहें। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में गस्त बढ़ाने, औचक जांच, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी करने के भी निर्देश दिए गए हैं। लोकल ट्रेनें और रेलवे स्टेशन भी कई बार आतंकियों के निशाने पर रहे हैं इसलिए यहां भी खास तौर पर निगरानी की जा रही है।
नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल को समन
पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिनक टिप्पणी के मामले में भिवंडी पुलिस ने भी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को समन भेजा है। पुलिस ने दोनों को 15 जून को पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा है। एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में रजा अकादमी की शिकायत पर दोनों के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। विवाद के बाद भाजपा ने पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को निलंबित कर दिया है। इससे पहले ठाणे की मुंब्रा पुलिस ने इसी मामले में दर्ज एफआईआर के सिलसिले में नूपुर शर्मा को समन भेजकर 22 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है।
Created On :   9 Jun 2022 8:01 PM IST