तिलवारा दयोदय तीर्थ गौशाला में आचार्यश्री का उद्बोधन - चाँदनी के समान बेदाग दिखने का प्रयास करो शांति मिलेगी

Speech of Acharyashree - Try to look spotless like moonlight, you will get peace
तिलवारा दयोदय तीर्थ गौशाला में आचार्यश्री का उद्बोधन - चाँदनी के समान बेदाग दिखने का प्रयास करो शांति मिलेगी
तिलवारा दयोदय तीर्थ गौशाला में आचार्यश्री का उद्बोधन - चाँदनी के समान बेदाग दिखने का प्रयास करो शांति मिलेगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  दयोदय तीर्थ गौशाला तिलवाराघाट में आचार्य गुरुवर विद्या सागर महाराज ने अपने उद््बोधन में सोमवार को कहा कि चाँद पर दाग क्यों दिखता है। युगों-युगों से यह विचार चल रहा है। बच्चों को तैयार कर ललाट पर दाग लगा कर पूछते हैं कि कैसा लग रहा है? यह दाग अच्छे के लिए लगाया जाता है। वैसे दाग तो लगना नहीं चाहिए,  बेदाग वस्तु ही अच्छी लगती है। जब चाँद की चाँदनी आपके आँगन में आती है तो आपको शीतलता प्रदान करती है कभी अपने साथ चाँद के दाग को नहीं लाती। व्यक्ति दागदार है उसे बेदाग रहना ही चाहिए, सब चाँदनी से प्रभावित होते हैं। धरती भी चाँदनी से प्रभावित होती है, तब चाँद का दाग नहीं देखा जाता प्रत्येक मनुष्य के पास चाँदनी के समान बेदाग गुण भी है उन्हें देखने का प्रयास करो आपको शांति मिलेगी। आचार्यश्री को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य इम्फाल के प्रकाशचंद्र पुनिता जैन एवं आहारचर्या प्रकाशचंद, दीपक, राकेश व पवन चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ।


 

Created On :   27 July 2021 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story