मालगाडिय़ों की स्पीड बढ़ाई, आवश्यक सामग्री देश के कोने-कोने तक पहुँचाई

Speed of goods trains increased, necessary materials were transported to every corner of the country.
मालगाडिय़ों की स्पीड बढ़ाई, आवश्यक सामग्री देश के कोने-कोने तक पहुँचाई
मालगाडिय़ों की स्पीड बढ़ाई, आवश्यक सामग्री देश के कोने-कोने तक पहुँचाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मालगाडिय़ों में लगातार बढ़ रहे लदान ने कोरोना काल में पश्चिम मध्य रेलवे के राजस्व में जान डाल दी है। इसके लिए रेलवे ने मालगाडिय़ों की स्पीड को बढ़ा दिया है, जिसके कारण कम समय में आवश्यक सामग्री देश के कोने-कोने में पहुँच रही है। सीनियर डीसीएम कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कछपुरा, मालगोदाम और पिपरिया स्टेशनों पर रैक लगाकर आवश्यक सामग्री का परिवहन किया गया। इस दौरान मालगाडिय़ों की स्पीड भी बढ़ाकर 59 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी गई है। पिछले छह महीने के दौरान जबलपुर रेल मंडल द्वारा विभिन्न किस्मों के खाद्यान्नों, उर्वरकों, आयरन ओर, डस्ट, सीमेंट का बड़े पैमाने पर देश के विभिन्न राज्यों में परिवहन किया गया। श्री गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कछपुरा, मालगोदाम और पिपरिया स्टेशनों पर रैक लगाकर आवश्यक सामग्री का परिवहन किया गया। मक्के का परिवहन पंजाब और गेहूँ की आपूर्ति एफसीआई की माँग के अनुसार की गई।
 

Created On :   2 Nov 2020 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story