निर्माण कार्य में लाओ तेजी, समय पर पूरे करें सभी काम - पमरे महाप्रबंधक

Speed up the construction work, complete all the work on time - SCR General Manager
निर्माण कार्य में लाओ तेजी, समय पर पूरे करें सभी काम - पमरे महाप्रबंधक
निर्माण कार्य में लाओ तेजी, समय पर पूरे करें सभी काम - पमरे महाप्रबंधक

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ बुधवार को जबलपुर-सिंगरौली रेल खंड का विंडो (खिड़की)  निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने इस रेलखंड पर स्थित स्टेशनों, रेल पुलों, रेल पथ, ओएचई एवं सिग्नल प्रणाली का निरीक्षण किया। इसके बाद महाप्रबंधक ने अधिकारियों के साथ कटनी-सिंगरौली दोहरीकरण लाइन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इस रेल खंड पर दोहरीकरण रेल लाइन के कार्य की प्रगति को देखा। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता देखी। सामग्री तथा लेबर की सुनिश्चितता पर चर्चा की। उन्होंने इन सभी कार्य की प्रगति के लिए आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों से चर्चा के दौरान उन्होंने निर्माण में शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के साथ टाइम लिमिट में काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात महाप्रबंधक ने न्यू कटनी से लेकर सिंगरौली के बीच तीव्र गति से रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य का जायजा लेते हुये इस रेल लाइन पर बड़े एवं छोटे पुलों का भी निरीक्षण किया। 
महाप्रबंधक द्वारा निरीक्षण के दौरान बरगवां स्टेशन पर गुड्स लोडिंग प्लेटफॉर्म के कार्य को तेज गति से समाप्त करने के आवश्यक निर्देश दिये गए। यहाँ से कोयला की लोडिंग को बढ़ावा देने के लिए इस कार्य को तीव्र गति से किया जाना चाहिए। सिंगरौली स्टेशन से गोरबी वाय कनेक्शन साइडिंग को जोडऩे के लिए कार्य में तेजी लाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ मण्डल रेल प्रबंधक, पश्चिम मध्य मुख्यालय के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष अधिकारी एवं इरकॉन के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

Created On :   8 July 2021 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story